Rainbow Python: क्या आपने कभी देखा है इंद्रधनुषी अजगर? बार-बार देखा जा रहा है इस अद्भुत सांप का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक इंद्रधनुषी अजगर का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. कैलिफोर्निया में रेप्टाइल जू के संस्थापक जे ब्रेवर ने एक इंद्रधनुषी अजगर का अविश्वसीन वीडियो शेयर किया है और इसका रंग देखकर हर कोई दंग रह गया है. यकीनन आप भी इस अद्भुत सांप को देखकर दंग रह जाएंगे.

इंद्रधनुषी अजगर (Photo Credits: Instagram)

Rainbow Python: वैसे तो आपने अजगर (Python) और सांपों (Snakes) के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें से कई सांप इतने खूबसूरत भी होते हैं कि उनकी सुंदरता देखते ही बनती है, लेकिन क्या आपने कभी इंद्रधनुषी अजगर (Rainbow Python) देखा है? अगर आपने अब तक इस तरह का अनोखा अजगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक इंद्रधनुषी अजगर (Rainbow Python) का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. कैलिफोर्निया में रेप्टाइल जू के संस्थापक जे ब्रेवर (Jay Brewer) ने एक इंद्रधनुषी अजगर का अविश्वसीन वीडियो शेयर किया है और इसका रंग देखकर हर कोई दंग रह गया है. यकीनन आप भी इस अद्भुत सांप को देखकर दंग रह जाएंगे.

हालांकि इस वीडियो को जे ब्रेवर इसी साल मई महीने में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था, लेकिन अब यह इंस्टा रील एक बार फिर से वायरल हो गई है. इस वीडियो को अब तक 998,695 लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इसे 20 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ कैप्शन लिखा गया है- बहुत बेहतर नहीं मिलता है. यह भी पढ़ें: झील के पास लेटकर आराम फरमा रहा था विशाल अजगर, तभी शिकारी मगरमच्छ ने किया जबरदस्त अटैक (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में जे ब्रेवर अपनी बाहों में इंद्रधनुषी अजगर को थामे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सांप के अविश्वसनीय रंग के बारे में चर्चा करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- सुंदर और अद्भुत, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है- वह अवास्तविक है.

Share Now

\