ऑस्ट्रेलिया : स्विमिंग पूल से निकला अजीबो गरीब अजगर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया : क्वीन्सलैंड गोल्ड कोस्ट के एक स्विमिंग पूल से एक पायथन पाया गया है और उस पायथन को 500 से ज्यादा टिक्स नें जकड़ा हुआ था. इन टिक्स से पायथन बहुत ही बुरी तरह से घायल हो चुका था...

टिक्स से बुरी तरह घायल अजगर, (Photo Credit : Facebook)

ऑस्ट्रेलिया : क्वीन्सलैंड (Queensland), गोल्ड कोस्ट (Gold Coast) के एक स्विमिंग पूल से एक पायथन (Python) पाया गया है और उस पायथन को 500 से ज्यादा टिक्स (Ticks) नें जकड़ा हुआ था. इन टिक्स से पायथन बहुत ही बुरी तरह से घायल हो चुका था. उसे बचाने के लिए एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया. पायथन को बाहर निकालने के बाद पता चला कि वह उन टिक्स से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा था जो उसके शरीर पर चिपके हुए थे.पायथन को तुरंत वाइल्ड लाइफ क्लिनिक (wildlife clinic) ले जाया गया जहां उसके शरीर पर से टिक्स निकालने में कई घंटे लगे. पायथन के शरीर पर से 500 से ज्यादा टिक्स निकाले गए. वो अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. ऐसा मामला पहली बार देखा गया जब एक सरीसृप पर टिक्स लिपटे हुए पाए गए. टोनी हैरिसन (Tony Harrison) एक प्रोफेशनल सांप पकड़ने वाले हैं. उन्होंने पायथन को बचाने का पूरा वीडियो अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर शेयर किया है. टोनी ने बताया की पायथन पर सैकड़ों टिक्स चिपके हुए थे इसलिए वह पानी में जाकर उन्हें बहाने की कोशिश कर रहा था.

पायथन का नाम नाइक (Nike) रखा गया है और वो करम्बीन वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल (Currumbin Wildlife Hospital) में ठीक हो रहा है. उसके पूरे शरीर से कुल 511 टिक्स निकाले गए. टिक्स के जकड़ने की वजह से पायथन पूरे मुंह में सूजन और उसका पूरा चेहरा छिप गया था.

ये सरीसृप टिक्स है, अगर सांपो के निचे से बहुत सारे टिक्स मिले, तो इसका मतलब है सांप बहुत बड़ी मुश्किल में है. स्टीफेन बार्कर (Stephen Barker) क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी में (University of Queensland) एक परजीविता (Parasitology) के प्रोफेसर हैं. उन्होंने 'ABC' को बताया कि अगर सांप बहुत बूढ़ा है और बीमार है तो उनमें परजीवियों को प्रतिक्रिया देने की क्षमता कम हो जाती हैं. ऐसे में बीमार जानवरों पर टिक्स बहुत आसानी से चिपक जाते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड 8 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज़ में बनाई बढ़त, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क बने जीत के हीरो; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के चौथे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचा पाएंगे मैच या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे सीरीज में लीड, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\