कोरोना संकट: Pornhub ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन किया फ्री, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए दुनियाभर में हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. इसके बावजूद कोविड-19 के मामलें में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस जानलेवा वायरस से पूरी दुनिया में करीब 17 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 3.72 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए दुनियाभर में हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. इसके बावजूद कोविड-19 के मामलें में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस जानलेवा वायरस से पूरी दुनिया में करीब 17 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 3.72 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. करीब एक बिलियन लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है. इस बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में मशहूर अडल्ट कंटेंट वेबसाइट पोर्नहब (Pornhub) ने भी एक पहल की है. इसके तहत कंपनी ने अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Pornhub Premium Subscription) फ्री कर दिया है. जिससे लोग घरों में रहने के लिए प्रेरित हो और कोविड-19 का संक्रमण थाम जाएं.

पोर्नहब के वाइस प्रेजिडेंट कोरी प्रीस (Corey Price) ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लगभग एक बिलियन लोग घरों में लॉकडाउन हैं. ऐसे में लोगों के पास समय व्यतीत करने का जरिया होना जरुरी है. इस मकसद से हमने लोगों के लिए पोर्नहब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन महीनेभर के लिए फ्री कर दिया है. Coronavirus Themed Porn: कोरोना वायरस थीम वाले पोर्न वीडियो XXX स्ट्रीमिंग साइट पर वायरल, पोर्नहब ने बताया COVID-19 के डर को दूर करने वाला विकल्प

इसके अलावा मशहूर अडल्ट कंटेंट वेबसाइट ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही सेक्स वर्कर्स आउटरीच प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार डॉलर का रिलीफ फंड भी दिया है. जबकि कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभावों से जूझ रहे परफ़ॉर्मर के लिए उनके वीडियो की बिक्री (अप्रैल महीने के लिए) का 100 प्रतिशत देने की घोषणा की है.

वहीं अमेरिका में कोरोना के प्रकोप से संघर्ष कर रहे है इमरजेंसी कर्मचारियों के लिए मास्क देने की पेशकश भी की है. ज्ञात हो कि अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि 150 अमेरिकियों की मौत हो गई.

Share Now

\