ज्वालामुखी विस्फोट के पास सेल्फी लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ज्वालामुखी विस्फोट के पास सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो में कई लोग ज्वालामुखी विस्फोट के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं और यह नजारा सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है.
Viral Video: सेल्फी (Selfie) का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर सवार हो चुका है कि लोग किसी भी समय किसी भी जगह पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगते हैं. कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं, लेकिन क्या कोई सेल्फी के लिए इतना पागल भी हो सकता है कि ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic Eruption) के पास पहुंच जाए? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ज्वालामुखी विस्फोट के पास सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो में कई लोग ज्वालामुखी विस्फोट के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं और यह नजारा सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को वायरल हॉग द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 39,746 व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह आराम के लिए थोड़ा बहुत करीब लगता है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सेल्फी लेने बजाय उन्हें वहां से भाग निकलना चाहिए. यह भी पढ़ें: Mud Volcano: इस देश में फटा मिट्टी का ज्वालामुखी, जानें लोग इस कीचड़ में नहाते क्यों हैं?
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी पर ज्वालामुखी विस्फोट हो रहा है, जबकि इस स्थिति में वहां से दूर भागने के बजाय लोगों का एक समूह वहां पर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. ज्वालामुखी विस्फोट वाली पहाड़ी के पास इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ वीडियो और तस्वीरें लेने में व्यस्त है. विस्फोट के फौरन बाद ही लावा नीचे की ओर बहने लगता है. कुछ लोग वहां से जल्दी ही चले जाते हैं, जबकि कई लोग वहीं खड़े रहकर ज्वालामुखी के साथ अपनी तस्वीरें लेने लगते हैं.