Viral Video: चलती ट्रेन में यात्री ने मारी लात, तो TTE ने नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा, Railway ने किया निलंबित

पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेलमंडल के 2 टीटीई यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे. इस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री से टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा.

(Photo Credit : Twitter)

Pawan Express: पवन एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री और टीटीई के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में समस्तीपुर रेलमंडल ने मारपीट करने वाले दोनों टीटीई (TTE) निलंबित कर दिए हैं.

पवन एक्सप्रेस के जनरल बोगी में ढोली स्टेशन के पास समस्तीपुर रेलमंडल के 2 टीटीई यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे. इस दौरान ऊपर की सीट पर बैठे एक यात्री से टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा. जिसके बाद यात्री ने पहले खुद को ट्रेन का लोको पायलट बताया. टीटीई ने उससे आई कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद यात्री खुद को बड़ा अधिकारी बताने लगा.

टीटीई और यात्री के बीच बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ऊपर की सीट पर बैठे यात्री ने टीटीई को लात मार दी. इसके बाद नीचे खड़े एक और टीटीई ने यात्री को नीचे खींचकर फर्श पर गिरा दिया. फिर दोनों टीटीई ने जमकर उसे पीटा. कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया.

 

एक यात्री ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के ट्वीटर पर वायरल होते ही समस्तीपुर रेलमंडल के अधिकारी ने दोनों टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Share Now

\