पाकिस्तानी पत्रकार की धमकी सुन आप भी हो जाएंगे लोट-पोट, कहा- तौबा-तौबा टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, वायरल Video का जमकर उड़ा मजाक
पत्रकार का कहना है कि पाकिस्तान एक एटॉमिक ताकत है. टमाटर का बदला पाकिस्तान एटम बम से देगा. पाकिस्तानी पत्रकार कह रहा है कि भारत ने पाक को टमाटर की सप्लाई बंद करके बड़ी भूल की है. इसका खामियाजा हिंदुस्तान को भुगतना पड़ेगा.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों का तनाव अपने चरम पर है. सीमा से लेकर राजनीति और न्यूज चैनलों पर इस गहमा-गहमी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसका असर सीमा पार दिख भी रहा है. इस बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पत्रकार गुस्से से लाल-पीला हो रहा है और भारत को धमकी दे रहा है. इस धमकी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. दरअसल, वीडियो में दिखाई देने वाला पत्रकार भारत की ओर से टमाटर एक्सपोर्ट बंद किए जाने को लेकर काफी गुस्से में है.
इस पत्रकार का नाम कैसर खोखर है और वह पाकिस्तानी टीवी चैनल City42 का सीनियर रिपोर्टर है. इस वीडियो में पत्रकार भारत को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. वीडियो में यह पत्रकार कह रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर नीच हरकत की है. विडियो में पत्रकार ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक एटॉमिक ताकत है. टमाटर का बदला पाकिस्तान एटम बम से देगा. पाकिस्तानी पत्रकार कह रहा है कि भारत ने पाक को टमाटर की सप्लाई बंद करके बड़ी भूल की है. इसका खामियाजा हिंदुस्तान को भुगतना पड़ेगा. यह भी पढ़ें- घबराए पाक सेना प्रमुख कमर बाजवा ने किया LoC का दौरा, भारत को दी जवाबी कार्रवाई की गीदड़ भभकी
वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार काफी गुस्से में है और बार-बार तौबा-तौबा बोलकर अपने कान पकड़ रहा है. गुस्साया पत्रकार कहता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और इसको ड्राइंग रुम में सजाने के लिए नहीं रखा है. इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ भारत के खिलाफ किया जाएगा.
पाकिस्तान के रिपोर्टर का कहना है कि भारत को लगता है कि पाकिस्तान बिना टमाटर के जी नहीं सकता है. पाकिस्तान आने वाले दिनों में खुद का टमाटर उगाएगा. पत्रकार का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. वो कहता है कि जिस तरीके से आज इंडियन जल रहे हैं, सड़ रहे हैं. उसी तरह उनका टमाटर भी सड़ेगा. अब समय आ गया है कि भारत के टमाटर का जवाब एटम बम से दिया जाए. बार-बार तौबा-तौबा कहकर अपने कान पकड़ते हुए वह कहता है कि हम टमाटर की जगह दही का इस्तेमाल करेंगे. अगले साल इतने टमाटर उगाएंगे कि भारत को एक्सपोर्ट करेंगे.