पाकिस्तानी जर्नलिस्ट अमीन हाफीज ने शहंशाह के अवतार में की रिपोर्टिंग, लोगों को याद आई चांद नवाब की, देखें वीडियो
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट चांद नवाब को कौन नहीं जानता, उनके रिपोर्टिंग के एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया. उन्ही के किरदार से इंस्पायर होकर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में उनके किरदार को नवजुद्दीन सिद्धिकी ने निभाया है. इन्टरनेट पर चांद नवाब जैसा ही एक वीडियो तेजिओ से वायरल हो रहा है,
पाकिस्तानी (Pakistani) जर्नलिस्ट चांद नवाब (Chand Nawab) को कौन नहीं जानता, उनके रिपोर्टिंग के एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया. उन्ही के किरदार से इंस्पायर होकर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में उनके किरदार को नवजुद्दीन सिद्धिकी ने निभाया है. इन्टरनेट पर चांद नवाब जैसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पाकिस्तानी जर्नलिस्ट अमीन हाफीज़ (Amin Hafeez) शहंशाह के लिबास में रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को चांद नवाब की याद आ गई.
इस वीडियो में आप अमीन हाफीज़ शहंशाह के कपड़े पहनने के साथ हाथ में तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. डायलॉग्स बोलते वक्त वो मयान से तलवार निकालते हुए और डायलॉग ख़त्म होने के बाद तलवार मयान में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये रिपोर्टिंग वो जियो न्यूज, लाहौर के लिए कर रहे थे. इस वीडियो को गुलाम अब्बास शाह नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'पाकिस्तान के फेमस रिपोर्टर आमीन हफीज एक्शन में'
देखें वीडियो:
क्लिप के वायरल होने के बाद एक टीवी पर प्रसारित हुआ एक फॉलो-अप वीडियो भी सामने आया, जिसे एक ट्विटर यूजर ने बताया कि अमीन हाफीज़ ने शादी के मुद्दे पर लाहौर फोर्ट पर रिपोर्टिंग की.
देखें वीडियो:
इस वीडियो को देखने के बाद ट्विटर यूजर्स ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी.
पाकिस्तान के दीपक चौरसिया:
शुक्र है तलवार सही मियान में गई:
LOL!
साल 2018 में अमीन हाफीज़ ने गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की थी, ये वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया था. बता दें कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट अमीन हाफीज़ अपने अनोखे रिपोर्टिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.