यह सच है या आंखों का धोखा! मेकअप की मदद से लड़की ने खुद को बना लिया तारक मेहता का जेठालाल (Watch Viral Video)
मेकअप की मदद से जेठालाल बनी लड़की (Photo Credits: Instagram)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) सालों से लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस सीरियल के सभी कलकार घर-घर में अपने कैरेक्टर नेम से मशहूर हैं. वैसे तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी कलाकार इस शो की जान हैं, लेकिन जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की बात ही कुछ निराली है. दिलीप जोशी द्वारा निभाए जा रहे जेठालाल के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनके लिए फैन्स के बीच दीवानगी भी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह सच है या आंखों का धोखा...

दरअसल, एक मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकअप की मदद से खुद को तारक मेहता का जेठालाल बना लेती है. लड़की खुद को हूबहू जेठालाल जैसा लुक देती है, जिसे देखने के बाद आप भी असली और नकली जेठालाल के बीच कन्फ्यूज हो जाएंगे. इस वीडियो को stuck.in.aparadise नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब कोई आपको मुफ्त का ज्ञान देता है. वीडियो देखने के बाद लोग आर्टिस्ट दीक्षिता की जमकर सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Jugaad Viral Pic: ट्रेन में बैठे-बैठे सोने का शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, वायरल तस्वीर चकरा जाएगा सिर

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रही मेकअप आर्टिस्ट का नाम दीक्षिता जिंदल बताया जा रहा है, जो दिल्ली की रहने वाली हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह लड़की मेकअप की मदद से खुद को जेठालाल का लुक देती है. इस मेकअप आर्टिस्ट ने वीडियो को शेयर कर कहा है- मैंने सुना कि आप मुझे जेठालाल के रूप में देखना चाहते हैं, लीजिए आपकी विश पूरी हो गई. मैंने खुद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार जेठालाल में बदल लिया है. उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा.