OMG! सांप ने निगल लिया AK-47, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें, यूजर्स ने पूछा यह असली है या नकली?

एक सांप की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने कथित तौर पर एके 47 निगल लिया है. बताया जा रहा है कि इस सांप ने एक 47 निगल लिया है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. हांलांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कहां से ली गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सांप की यह तस्वीर करीब 5 महीने पुरानी है.

सांप ने निगला एके-47 (Photo Credits: Twitter)

दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं और हमनें विचित्र जगहों पर पाए जाने वाले कई प्रकार के सांपों के बारे में सुना व पढ़ा है. इतना ही नहीं समय-समय पर सांपों की कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक सांप की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसने कथित तौर पर एके-47 (AK 47) निगल लिया है. बताया जा रहा है कि इस सांप ने एक-47 निगल (Snake swallowed AK-47) लिया है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Snake Viral Pics) हो गई हैं. हांलांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कहां से ली गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सांप की यह तस्वीर करीब 5 महीने पुरानी है.

इस सांप की तस्वीरें देखकर लोग हैरान भी हैं तो वहीं यह सवाल भी कर रहे हैं कि यह वाकई असली है या नकली. एके-47 निगले हुए इस सांप की तस्वीरों को ट्विटर पर @paeh_judin नामक यूजर ने शेयर किया था. महज एक दिन में इसे 13,000 से ज्यादा रीट्वीट और 11,000 लाइक्स मिले हैं. हालांकि सांप की तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है.

सांप ने निगला एके 47- 

कुछ यूजर्स इस बात को लेकर परेशान नजर आए कि क्या यह असली है या नकली, जबकि कुछ लोगों ने तस्वीरें देखने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. चलिए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर...

सांप ने की आत्महत्या-

यह कैसा लग रहा है?

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल निगलते ही किंग कोबरा की हालत हुई खराब, लोगों ने ऐसे की इस जहरीले सांप की मदद, देखें वीडियो

रूस में सांप-

गौरतलब है कि सापों में कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं जो अपने शिकार का गला घोंटने और निगलने के लिए मशहूर हैं. हालांकि इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि किसी ने मजे के लिए सांप की तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए ऐसा बनाया हो. हम इस तस्वीर की वास्तविकता के बारे में तो नहीं जानते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरों पर आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी मजेदार हैं.

Share Now

\