OMG! Oppo के नए स्मार्टफोन को चाय में डुबोया, फिर दूध के साथ उलाब दिया; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Photo- @sarviind/X

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ओप्पो (Oppo) का नया स्मार्टफोन अब सिर्फ वाटरप्रूफ ही नहीं, बल्कि 'टी-प्रूफ' भी हो गया है. वीडियो में एक शख्स किचन में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. सब कुछ सामान्य चल रहा है, लेकिन तभी चाय में दूध कम हो जाता है. अब असली ट्विस्ट यहां है, शख्स तुरंत अपना ओप्पो फोन उठाता है और उबलती चाय में डाल देता है.

कुछ देर बाद जब चाय बनकर तैयार हो जाती है, तो वह फोन निकालता है. हैरानी की बात यह है कि फोन बिल्कुल सही काम कर रहा है. स्क्रीन ऑन है, टच रिस्पॉन्स सही है और कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढें: Viral Video: गजराज के गुस्से के आगे पस्त हुआ जिराफ, एक ही वार में हाथी ने कर दिया ऐसा हाल

Oppo का नया फोन अब "चाय-प्रूफ"?

चमत्कार या सिर्फ मजाक

अब ये वीडियो देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. आखिर कोई स्मार्टफोन इतना ताकतवर कैसे हो सकता है कि उबलती चाय में भी खराब न हो? क्या Oppo ने वाकई ऐसा कोई नया तकनीकी चमत्कार कर दिखाया है? या फिर ये सिर्फ एक मज़ाक है?

सच्चाई क्या है, ये Oppo वाले ही सही तरीके से बता सकते हैं. न तो कंपनी की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही वीडियो बनाने वाले ने इसकी कोई पुष्टि की है.

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं

ऐसे में जाहिर है कि ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया गया हो सकता है या एडिटिंग का कमाल भी हो सकता है. कई यूजर्स इसे मजाकिया कह रहे हैं तो कुछ इसे "क्रिएटिव मार्केटिंग स्टंट" बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई कोई फोन इतनी गर्मी सह सकता है?

हम यहां साफ कर दें कि यह खबर केवल वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. हम इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करते और न ही किसी को ऐसा करने की सलाह देते हैं. अगर आप भी अपने फोन के साथ कोई ऐसा एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए – क्योंकि इसका नुकसान आपको भारी पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह कोई प्रमोशनल या विज्ञापन सामग्री नहीं है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है.

Share Now

\