No XXX, No Starbucks! YouPorn का पलटवार, कॉफी हाउस के सभी प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन

मशहूर कॉफी विक्रेता कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने अपने स्टोर्स पर पॉर्न (Porn) देखने पर बैन लगाने का फैसला लिया है. कॉफी हाउस यह बैन नए साल 1 जनवरी,2019 से लागू करेगा. पॉर्न पर बैन लगाने के लिए कंपनी ने अपने फ्री वाई फाई पर एंटी पॉर्न फिल्टर लगाने का फैसला लिया है. कॉफी हाउस द्वारा जैसे ही पॉर्न बैन की घोषणा की गई इसके कुछ समय बाद ही यूपॉर्न (YouPorn) ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जैसा को तैसा कहावत को अपनाते हुए यूपॉर्न ने अपने ऑफिस में स्टारबक्स के प्रोडक्ट्स पर ही बैन लगा दिया.

दरअसल कॉफी हाउस स्टारबक्स पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चाइल्ड एब्यूसिव पॉर्न को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. एक गैर लाभकारी संगठन ‘इनफ इज इनफ’ के सीईओ डोना राइस ह्यूजेस ने कंपनी पर फ्री वाई फाई देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि लोग इस काफी हॉउस में फ्री वाई फाई के चलते लोग यहां अश्लील कार्य कर रहे हैं. वह यहां पर बड़ी मात्र में चाइल्ड पॉर्न से लेकर अन्य तरह के अश्लील वीडियोज देख रहे हैं. इस तरह के कई आरोपों के बाद कॉफी हाउस स्टारबक्स ने अपने स्टोर्स पर पॉर्न बैन करने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- No XXX at Starbucks! अब कॉफी हॉउस में नहीं देख सकेंगे पॉर्न, कंपनी ने लगाया बैन

स्टारबक्स के इस फैसले पर प्रतिक्रया करते हुए यूपॉर्न ने अपने ऑफिस में स्टारबक्स के सभी प्रोडक्ट्स बैन कर दिए हैं. यूपॉर्न ने ऐसा कर एक आनोखे तरीके से स्टारबक्स से बदला लिया है. कॉफी हाउस स्टारबक्स और यूपॉर्न की इस लड़ाई में आगे क्या होता है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा. यह भी पढ़ें- Pornhub के वाईस प्रेसिडेंट ने भारत से कहा- पॉर्न फिल्मों को बैन करना पड़ सकता है महंगा