मुस्लिम दूल्हे ने सिखों को सम्मान देने के लिए शादी में पहनी पगड़ी, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
पंजाब के एक मुस्लिम दूल्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर के वायरल होने की वजह ये है कि इस मुस्लिम दुल्हे ने अपनी शादी में सिखों की तरह पगड़ी बांधी थी.
पंजाब के एक मुस्लिम दूल्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर के वायरल होने की वजह ये है कि इस मुस्लिम दुल्हे ने अपनी शादी में सिखों की तरह पगड़ी बांधी थी. दूल्हे का नाम अब्दुल हकीम (Abdul Hakim) है. अब्दुल हकीम ने अपनी शादी में पगड़ी बांधी थी. अब्दुल ने यह कदम दिल्ली दंगों में मुसलमानों को बचाने वाले सिखों के प्रति सम्मान जताने के लिए उठाया. दंगों के दौरान सिखों ने मुस्लिम परिवारों को पनाह दी थी. इससे अब्दुल काफी प्रभावित हुए. उन्होंने सम्मान जताते हुए शादी के दौरान सिख पगड़ी पहनने का फैसला किया. उनके इस फैसले पर उनके परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया.
अब्दुल पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के पंजोली गांव के रहने वाले हैं. उनकी शादी गिदड़बाहा में 1 मार्च को हुई. इस शादी में दुल्हे अब्दुल के अलावा उनके कुछ दोस्तों ने भी पगड़ी पहनी. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बारात में शामिल 100 लोगों ने सिख पगड़ी पहनी. सोशल मीडिया पर अब्दुल हकीम की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- पार्टनर की तलाश में 2000 किलोमीटर तक पैदल चला बाघ, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल.
सोशल मीडिया पर छाए अब्दुल हकीम-
मोहब्बत का यह तरीका लोगों को आया पसंद-
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ-
अब्दुल के ससुर सलीम खान ने अंग्रेजी अखबार ने कहा कि उनके दामाद ने सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है. एक सच्चे मुसलमान की पहचान सिर्फ टोपी से नहीं बल्कि उसके ईमान से होती है. इसी तरह एक सच्चे सिख की पहचान सिर्फ पगड़ी से नहीं होती बल्कि गुरुसिखी से भी है. उन्होंने कहा कि उनके दामाद ने शादी में मौजूद सभी लोगों के दिल जीत लिए.