Mumbai: दहिसर में डंपर से कुचलकर नाबालिग लड़की की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार, दर्दनाक हादसे का वीडियो वायरल
डंपर से कुचलकर नाबालिग लड़की की मौत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई (Mumbai) में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, दहिसर इलाके (Dahisar Area) में एक डंपर (Dumper) से कुचलने के बाद एक 8 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर मौत हो गई. हादसे की शिकार हुई मृतका की पहचान विद्या संतोष बनसोडे (Vidya Santosh Bansode) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह स्कूल से घर वापस आ रही थी, उसी वक्त हादसे की शिकार हो गई. सीसीटीवी (CCTV) में कैद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो गया है. करीब 18 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि डंपर अचानक लड़की को कुचल देता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना के वक्त वहां मौजूद लोग जमकर हंगामा करते हैं. घटना के सामने आने के बाद दहिसर पुलिस ने डंपर चालक मुकेश ढाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत मामला करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

डंपर से कुचलकर नाबालिग की मौत

देखें वीडियो-