मुंबई: बंगले के टॉयलेट में घुसा 5 फुट लंबा कोबरा, जहरीले सांप को देख डर के मारे घरवालों का हुआ बुरा हाल

मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित एक बंगले के टॉयलेट में पांच फुट लंबा कोबरा किंग घुस आया. सांप को घर के टॉयलेट में देखकर घरवालों का डर से बुरा हाल हो गया और उन्होंने सांप को पकड़ने वाले दल को सूचित किया, जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद उस सांप को पकड़ने में कामयाबी मिली

कोबरा सांप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) के पूर्वी उपनगर चेंबूर (Chembur) स्थित एक बंगले (Banglow) में रहने वाले लोगों का डर के मारे बुरा हाल उस वक्त हो गया, जब उन्होंने अपने घर के टॉयलेट में 5 फुट लंबे कोबरा किंग (Cobra Snake) को देख लिया. इस बंगले में रहनेवाले परिवार के लिए जहरीले कोबरा सांप को देखना किसी डरावने सपने से कम नहीं था. दरअसल, मंगलवार की शाम अचानक से चेंबूर स्थित एक बंगले के टॉयलेट में 5 फुट लंबा कोबरा घुस (Cobra in Toilet) आया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, यह जहरीला सांप टॉयलेट में रेंग रहा था. प्रियाज कामत (Priyaj Kamat) ने जब देखा कि सांप दरवाजे के नीचे से टॉयलेट में घुसा तो उन्होंने गीले कंबल से टॉयलेट के दरवाजे के नीचे खाली जगह को ढंक दिया. इसके बाद उन्होंने सांपों को बचाने वाले एक दल को इसकी सूचना दी.

कुछ देर बाद रेस्क्यू एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेल्फेयर (Rescue Association For Wild Life Welfare) के स्वयंसेवक प्रथमेश पंचाल (Prathamesh Panchal) मौके पर पहुंचे और वे सांप को पकड़ने की जद्दोजहद में जुट गए. काफी कोशिशों के बावजूद भी सांप पकड़ में नहीं आ रहा था, आखिरकार काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ लिया. सांप के पकड़े जाने के बाद डायमंड गार्डन में गोल्फ व्यू सोसायटी में रहने वाले प्रियाज कामत ने कहा कि सांपों को पकड़ना सांपों को बचाने वाले इस दल के लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. यह भी पढ़ें: कमोड में छिपकर बैठे सांप ने डसा महिला के बट पर, आगे जो हुआ सुनकर रह जाएंगे दंग

हालांकि टॉयलेट में सांप के घुसने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी साल अप्रैल महीने में मुंबई के भांडुप निवासी विनय ढोबले का अपने घर के टॉयलेट में जहरीले अजगर को देखकर डर के मारे बुरा हाल हो गया था. टॉयलेट में सांप को देखकर उन्होंने फौरन बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और उनकी पत्नी तो इस कदर डर गई थीं कि जब बचाव दल ने सांप को पकड़ा तो उसे देखकर वो बेहोश हो गई.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\