नन्हे हिरण की जान बचाने के लिए मां ने चढ़ाई अपनी बलि, बीच में आकर बन गई मगरमच्छ का निवाला (Watch Viral Video)
मां हिरण का एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे हिरण की जान बचाने के लिए मां हिरण अपनी बलि चढ़ा देती है और बच्चे को बचाने के लिए खुद मगरमच्छ का निवाला बन जाती है.
Viral Video: मां की ममता से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है, क्योंकि वो मां ही होती है जो अपनी संतान के लिए खुद की जान भी दांव पर लगा देती है. मां की तरह निस्वार्थ प्यार इस धरती पर दूसरा और कोई नहीं कर सकता है, इसलिए तो मां को धरती पर ईश्वर का स्वरूप माना जाता है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो तो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, भले ही मां किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, उनकी ममता और भावनाएं बच्चों के लिए हमेशा एक समान ही होती है. इसी कड़ी में मां हिरण का एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे हिरण की जान बचाने के लिए मां हिरण अपनी बलि चढ़ा देती है और बच्चे को बचाने के लिए खुद मगरमच्छ का निवाला बन जाती है.
आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कोई भी मां की ममता की ताकत, खूबसूरती और साहस को शब्दों में बयां नहीं कर सकता है. अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद की कुर्बानी देने वाली एक मां हिरण का दिल छू लेने वाला वीडियो. यह हमें याद दिलाता है कि कभी भी अपने माता-पिता की उपेक्षा न करें. हमेशा उनका सम्मान करें और जब आपकी बारी आए तो उनका अच्छी तरह से ख्याल रखें. यह भी पढ़ें: टापू पर फंसे नन्हे हिरण पर पड़ी मगरमच्छ और दरियाई घोड़े की नजर, शिकार करने के लिए इरादे से दोनों ने किया अटैक (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण का बच्चा पानी में तैर रहा है. नन्हा हिरण इस बात से बेखबर है कि खूंखार मगरमच्छ उसका शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा है. हालांकि मां हिरण अपने बच्चे को खतरे में देखते ही उसकी जान बचाने के लिए आगे आती है. मगरमच्छ नन्हे हिरण का शिकार करने ही वाला होता है कि तभी मां हिरण दोनों के बीच में आ जाती है, ऐसे में मगरमच्छ बच्चे की जगह मां पर हमला करता है और उसे अपना निवाला बना लेता है. मां अपने बच्चे की जान तो मगरमच्छ से बचा लेती है, लेकिन इसके लिए वो खुद के प्राणों को न्योछावर कर देती है.