बच्चे को बचाने के लिए सांड से भिड़ गई मां, जानवर ने हवा में उछालकर महिला को पटका और फिर... (Watch Viral Video)
बच्चे को बचाने के लिए सांड से भिड़ी महिला (Photo Credits: Instagram)

Bull Viral Video: इस संसार में एक बच्चे के लिए मां (Mother) से बढ़कर कोई नहीं है, इसलिए मां को धरती पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप माना जाता है. अपने बच्चे की जान बचाने के लिए मां एक योद्धा की तरह किसी से भी भिड़ जाती है, यहां तक वो अपनी संतान के लिए मौत का सामना करने से भी पीछे नहीं हटती है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने बच्चे की जान बचाने के लिए एक महिला खतरनाक सांड (Bull) से भिड़ जाती है. वो सांड के हमले (Bull Attack) को खुद बर्दाश्त करती है, लेकिन अपने बच्चे पर आंच नहीं आने देती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anita_suresh_sharma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां तो मां होती है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है और लोग मां की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मां जैसी योद्धा कोई नहीं, उसका मुकाबला दुनिया की कोई ताकत नहीं कर सकती. वहीं दूसरे ने लिखा है- मां तुझे सलाम. यह भी पढ़ें: Viral Video: ऋषिकेश में सांड बना स्कूटी चोर, घर के सामने से उड़ा ले गया बाइक; वायरल वीडियो देख हैरान रह गए लोग

बच्चे को बचाने के लिए सांड से भिड़ गई मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita sharma (@anita_suresh_sharma)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ कहीं जा रही होती है, तभी एक गुस्सैल सांड वहां पहुंचता है और बच्चे पर अटैक कर देता है. बच्चे पर सांड को हमलावर होते देख महिला फौरन अपने बच्चे को पीछे करते हुए खुद सांड के सामने आ जाती है. वहीं बेकाबू सांड पूरी ताकत लगाकर महिला पर हमला करता है. वो महिला को हवा में उछालकर पटक देता है और महिला भी उसके वार को बर्दाश्त करती है, लेकिन अपने बच्चे पर आंच नहीं आने देती है.