रैम्प वॉक करते वक्त स्टेज पर मॉडल Tales Soares की हुई मौत, देखें वीडियो
ब्राजील के फेमस मॉडल की साओ पाउलो फैशन वीक में स्टेज पर रैम्प वॉक के दौरान मौत हो गई. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. रैम्प वॉक के दौरान ब्राजीलियन मॉडल ने अपने सैंडल के स्ट्रैप खोले और वहीं बेहोश हो गए...
ब्राजील के फेमस मॉडल की साओ पाउलो फैशन वीक (Sao Paulo Fashion Week) में स्टेज पर रैम्प वॉक के दौरान मौत हो गई. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. रैम्प वॉक के दौरान ब्राजीलियन मॉडल ने अपने सैंडल के स्ट्रैप खोले और वहीं बेहोश हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. खबरों के मुताबिक टेल्स सोअर्स की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी. जब वो रैम्प वॉक के लिए स्टेज पर चढ़े तो उनके कदम लड़खड़ाने लगे. रैम्प वॉक करते- करते वो अचानक स्टेज पर गिर गए. वहां मौजूद ऑडियंस को लगा कि ये उनका गिरना शो का हिस्सा है. जब उनके मुंह से झाग निकलने लगा तो वहां मौजूद मेडिकल टीम स्टेज पर पहुंची. तमाम कोशिशों के बाद भी टेल्स को होश नहीं आया. जल्दबाजी में टेल्स को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
टेल्स एमजीटी नाम की मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम करते थे. लोगों का कहना है कि टेल्स की मौत में ड्रग्स का हाथ है जबकि एमजीटी ने इस बात को खारिज कर दिया है. एजेंसी के स्पोक पर्सन का कहना है कि टेल्स सोअर्स का ये पहला शो नहीं था. इससे पहले भी वो काफी शो कर चुके हैं. उनका व्यवहार हमेशा से अच्छा था. ट्विटर पर टेल्स की मौत की जानकारी दी गई है.
एजेंसी का कहना है कि टेल्स शुद्ध शाकाहारी थे और प्रॉपर डायट लेते थे. उन्हें परेड में दौड़ने के लिए भी हेल्दी माना जाता था. उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. सभी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.