Fact Check: गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का जारी किया आदेश? PIB ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का जारी किया आदेश? PIB ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच राहत वाली बात है कि देश में कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों को शनिवार से टीका लग रहा हैं. लेकिन कोरोना के इस संकट में सोशल मीडिया पर आए दिन फेक खबरे वायरल हो रही हैं. कुछ इसी तरह से जहां भारत में कोरोना महामारी के कारण पिछले 10 महीनों से बंद पड़े स्कूल एक बार फिर से खोले जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से स्कूल (Schools) और कॉलेजों (College) को एक बार फिर से बंद करने के बारे में आदेश जारी हुआ हैं.
वायरल इस इस खबर की जब सच्चाई पीआईबी (PIB) के फैक्ट चेक में जांच की गई थी मालूम पडा कि यह खबर फेक हैं. जिसके बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट कर लिखा, “कुछ #Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. यह दावा फर्जी है. गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. ऐसे में लोग इन खबरों पर भरोसा ना करे. बल्कि जिन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, वहां संस्थान खुले रहेंगे. यह भी पढ़े: Fact Check: केंद्र सरकार ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए साल में 20 दिन की अर्जित छुट्टी लेना किया अनिवार्य, अब नहीं करा सकेंगे कैश, जानें सच्चाई
ऐसे में लोगों से अपील है कि लोग ऐसे खबरों पर भरोसा ना करे. यदि इस तरह की कोई खबर आती है तो सबसे पहले वे खुद इस खबर की सत्यता जांच ले. इसके बाद ही किसी को इस खबर को शेयर करें. लेटेस्टली मीडिया की तरफ से भी अपील की जा रही है कि लोग ऐसी खबरों से बचे. जब तक उसकी सत्यता जांच ना ले तब तक उस पर भरोसा ना करें.
Fact check
गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का जारी किया आदेश
गृह मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ हैं.