Man With World’s Biggest Penis: दुनिया के सबसे लंबे पेनिस वाले शख्स का दावा- विशाल आकार के कारण सेक्स के दौरान महिलाओं को…
दुनिया का सबसे बड़ा लिंग होने का अनौपचारिक रिकॉर्ड रखने वाले जोनाह फाल्कन ने बताया कि सेक्स के दौरान बड़े साइज के चलते महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है. यह खुलासा करने के बाद की 45 फीसदी पुरुष बड़े आकार के पेनिस की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन जोनाह ने कहा कि बड़ा आकार होना कोई खेल नहीं है और न ही यह मजेदार है.
Man With World’s Biggest Penis: दुनिया का सबसे बड़ा लिंग (Man With World’s Biggest Penis) होने का अनौपचारिक रिकॉर्ड (Unofficial Record) रखने वाले व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि कुछ लोगों ने सेक्सुअल एनकाउंटर (Sexual Encounters) के दौरान अपने पेनिस (Penis) के आकार से निपटने के लिए संघर्ष शुरु कर दिया है. भले ही दुनिया भर में महिलाओं ने अंतहीन आश्वासन दिया हो कि लिंग का आकार महत्वपूर्ण नहीं होता है, बावजूद इसके कई पुरुषों ने स्वीकार किया है कि वे पेनिस के बड़े आकार (Penis Size) को पसंद करेंगे. हालांकि दुनिया के सबसे बड़े आकार के पेनिस वाले शख्स जोनाह फाल्कन (Jonah Falcon) की मानें तो उनके पेनिस का आकर बढ़कर 13.5 इंच हो जाता है, लेकिन उन्हें इससे काफी दिक्कतें होती हैं.
जोनाह फाल्कन ने एक नई 'E4 सीरीज़ सेंड न्यूड्स: बॉडी एसओएस' में बोलते हुए शख्स ने पेनिस के बड़े आकार के चलते अपनी सेक्स लाइफ में होने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि सेक्स के दौरान बड़े साइज के चलते महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है. यह खुलासा करने के बाद कि 45 फीसदी पुरुष बड़े आकार के पेनिस की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन जोनाह ने कहा कि बड़ा आकार होना कोई खेल नहीं है और न ही यह मजेदार है. यह भी पढ़ें: Penis Size: क्या अमेरिकी पुरुषों की तुलना में भारतीय पुरुषों के पेनिस का आकार होता है बड़ा? जानें लेटेस्ट अध्ययन की रिपोर्ट
अनौपचारिक रिकॉर्ड धारक जोनाह ने यह भी खुलासा किया कि वो अपने प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए सेक्स के दौरान काफी सतर्क रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार वो गलत दिशा में कठोर होने लगे थे, जिससे उनके प्राइवेट पार्ट पर मामूली सा फ्रैक्चर आ गया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सेक्स के दौरान उन्होंने किसी को टॉप पर नहीं आने दिया, क्योंकि इससे उनके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंच सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बड़ा आकार होने के कई लाभ भी हैं.