शख्स रोजाना पीता था एनर्जी ड्रिंक, जीभ का हुआ बुरा हाल, देखें तस्वीरें
एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स रोजाना एनर्जी ड्रिंक की 6 केन्स पीता था और पिछले एक साल से वो ऐसा करता आया है. एनर्जी ड्रिंक पीने से उसकी जीभ का बुरा हाल हो गया. उस शख्स की जीभ पूरी तरह से छिल गई है...
एक ऑस्ट्रेलियाई (Australia ) शख्स रोजाना एनर्जी ड्रिंक (Energy drink) की 6 केन्स पीता था और पिछले एक साल से वो ऐसा करता आया है. एनर्जी ड्रिंक पीने से उसकी जीभ का बुरा हाल हो गया. उस शख्स की जीभ पूरी तरह से छिल गई है. युवक ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. डैन रॉयल (Dan Royal) नाम के शख्स ने अपनी छिली हुई जीभ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों को एनर्जी ड्रिंक न पीने के लिए आगाह किया है. डॉक्टर्स ने शख्स को एनर्जी ड्रिंक नहीं पीने की वार्निंग भी दी थी, लेकिन उसने डॉक्टर की बात को नजरअंदाज किया और लगातार दिन में 6 केन एनर्जी ड्रिंक पीने लगा. एनर्जी ड्रिंक में एमीनो एसिड, बिटामिन बी, हर्बल सब्सटेंस और एक कैन में 58 ग्राम तक शक्कर होती है.
शख्स ने अपनी छिली हुई जीभ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को कहा कि, देखो एनर्जी ड्रिंक पीने से उसकी जीभ का क्या हाल हुआ है. सोचो ये हमारे शरीर के अंदर जाकर कितना नुकसान पहुंचाता होगा. अगर आप एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं तो इसे पीना बंद कर दीजिए. उन्होंने बताया कि एनर्जी ड्रिंक में केमिकल्स होते हैं तो जीभ को नुक्सान पहुंचाते हैं.
आपको बता दें कि दांतों के डॉक्टर्स भी लोगों को एनर्जी ड्रिंक पीने से मना करते हैं क्योंकिं इसमें केमिकल और चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. ये दांतों और मुंह को नुकसान पहुंचा सकते हैं.