लजीज पकवान की तरह बड़े चाव से लोहे की कीलें खाता दिखा शख्स, Viral Video ने उड़ाए लोगों के होश
क्या आपने कभी किसी को लजीज पकवान की तरह लोहे की कीलों को खाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर बड़े चाव से लोहे की कीलों को खाते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं.
Viral Video: लजीज पकवानों को देखकर अक्सर खाने के शौकीन लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन जब भी खाने की अजीबो-गरीब चीजों का जिक्र होता है तो सबसे पहले जहन में चीन (China) का नाम आता है. दरअसल, चीन के लोग ऐसी-ऐसी चीजें खाते हैं, जिनकी हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. वैसे खाने की कई वैरायटी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को लजीज पकवान की तरह लोहे की कीलों (Iron Nails) को खाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़े चाव से लोहे की कीलों को खाते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं.
हैरान करने वाले इस वीडियो को एक्स पर @DivyanshMishrDM नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कहां से आते हैं ये लोग? वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इंडोनेशिया के कई लोग इस तरह से कीलें खा सकते हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- चीन के लोगों का कोई भरोसा नहीं है भइया. यह भी पढ़ें: Woman Eats Soap: देखते ही देखते साबुन को चबाकर खाने लगी महिला, Viral Video ने उड़ाए लोगों के होश
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में पन्नी है, जिसमें कई सारी कीलें मौजूद हैं. शख्स किसी लजीज पकवान की तरह बड़े चाव से कीलें खाने लगता है. इसके बाद एक और शख्स आता है और वो भी कीलों को खाने लगता है. ये लोग कीलों की हर बाइट को ऐसे ले रहे हैं, जैसे वो किसी लजीज पकवान का निवाला खा रहे हैं, लेकिन यह नजारा सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रहा है.