Sex Roster: अपनी पत्नियों को खुश रखने के लिए शख्स ने बनाया सेक्स रोस्टर, 9 महिलाओं के साथ की है शादी

ब्राजील के एक शख्स ने 9 महिलाओं के साथ शादी की है, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि शख्स की सभी पत्नियां उसके साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. अपनी सभी पत्नियों को खुश रखने के लिए शख्स ने बकायदा सेक्स टाइम टेबल भी तैयार किया है.

पत्नियों को खुश रखने के लिए शख्स ने बनाया सेक्स रोस्टर (Photo Credits: Twitter)

Sex Roster: ब्राजील के एक शख्स (Brazilian Man) ने 9 महिलाओं के साथ शादी (Marriage) की है, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि शख्स की सभी पत्नियां उसके साथ खुशी-खुशी रह रही हैं. अपनी सभी पत्नियों को खुश रखने के लिए शख्स ने बकायदा सेक्स टाइम टेबल (Sex Time Table) भी तैयार किया है. मॉडल और इंफ्लुएंसर आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) अपनी नौ पत्नियों के साथ वैवाहिक रिश्ते को मजबूत करने के लिए विभिन्न चीजों को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने सेक्स रोस्टर (Sex Roster) भी बनाया है, ताकि उनकी सभी पत्नियां संतुष्ट रह सकें.

अमेरिका स्थित एक मीडिया आउटलेट के अनुसार, आर्थर ने दावा किया कि उन्होंने अपनी सभी पत्नियों को संतुष्ट करने के लिए संघर्ष किया, इसलिए उन्होंने शुरु में एक रोस्टर बनाया, ताकि अपनी पत्नियों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकें. न्यूयॉर्क पोस्ट ने आर्थर के हवाले से कहा कि वो सभी मेरी कामुकता को किसी भी कीमत पर पूरी करना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: Man Married Nine Women: इस मॉडल ने 9 महिलाओं से की शादी, करना चाहता है 2 और विवाह

बताया जाता है कि सेक्स शेड्यूल को बहुत अधिक संरचित और तनावपूर्ण पाते हुए आर्थर को आखिरकार यह सिस्टम खत्म करना पड़ा. आर्थर का कहना है कि एक टाइमटेबल का पालन करने की वजह से बहुत सारी समस्यां होती थी और कभी-कभी तो ऐसा लगता था कि मुझे शेड्यूल की वजह से सेक्स करना है न कि आनंद के लिए. कई अवसरों पर तो मैंने एक पत्नी के साथ दूसरी के बारे में सोचते हुए सेक्स किया.

बहुत सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद आर्थर ने सेक्स रोस्टर को छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें सेक्स शेड्यूल सही नहीं लग रहा था, इसलिए उन्होंने इससे छुटकारा पा लिया और अब सेक्स को वो स्वाभाविक रूप से एन्जॉय करते हैं. उन्होंने यह भी शेयर किया कि उनकी पत्नियों को सेक्स पार्टनर साझा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Share Now

\