दुनिया में सेक्स को लेकर कुछ ऐसी बातें सामने आती हैं जिन्हे सुनकर हंसी तो आती ही है और शॉक भी लगता है. कुछ लोग सेक्स करने के लिए ऐसी- ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. सेक्स (sex) को लेकर अगर अजब- गजब किस्सों की बात की जाए तो उन किस्सों में पोलैंड (Poland) के Świnoujście सिटी का नाम सबसे ऊपर होगा.
एक शख्स को कार की बेरिंग का सेक्स टॉय (Sex Toy) की तरह इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. ऐसा करते वक्त उस शख्स की पेनिस कार बॉल बेरिंग में फंस गई. यह बहुत अजीब है, लेकिन सच है. शख्स ने कार बॉल बेरिंग के जरिए अपने सेक्स की भूख मिटाने की कोशिश की. पेनिस बेरिंग में फंस जाने के बाद उसे जल्दबाजी में हॉस्पिटल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने उसकी फंसी हुई पेनिस निकालने के लिए अग्निशमन दल को बुलाया. फंसी हुई पेनिस निकालने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, डॉक्टरों ने शख्स को सख्त हिदायत दी कि वो आगे से ऐसा कुछ भी करने की कोशिश न करे.
यह भी पढ़ें : सेक्स के फायदे: इन कारणों की वजह से आपको रोज करना चाहिए सेक्स
यह पहला मामला नहीं है, ऐसा ही एक मामला दिल्ली में पाया गया. जहां एक 33 साल के शख्स की पेनिस स्टील बॉल बेरिंग में फंस गई थी. डॉक्टरों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद पेनिस को बचा लिया. डॉक्टर के पास जाने से पहले उस शख्स की पेनिस दो हफ्ते तक बॉल बेरिंग में फंसी रही. उसका दर्द बर्दाश्त के बाहर हो गया था क्योंकि पेनिस की उपरी स्किन पर गैंग्रीन की शुरुआत हो चुकी थी. बड़ी ही मुश्किल से डॉक्टरों ने उस शख्स की जान बचाई.