Man Fights With Shark To Save Wife: जब अपने किसी पर कोई मुसीबत आती है तो हम उसे बचाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. अपने किसी अजीज के लिए जान की बाजी लगाने वाली एक ऐसी ही खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शख्स अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए सफेद शार्क (White Shark) से जा भिड़ा. उसके जबड़े से पत्नी को छुड़ाने के लिए शार्क (Shark) को इतने घूंसे मारे कि आखिर में शार्क को हार मानकर वहां से भागना पड़ा. इस हैरान करने वाली घटना के बाद से शख्स की बहादुरी की पूरे ऑस्ट्रेलिया में चर्चा हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स और अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के पोर्ट मैक्वेरी (Port Macquarie) स्थित समुद्र तट पर शार्क ने महिला पर हमला कर दिया. ऐसे में अपनी पत्नी को बचावे के लिए शख्स ने सफेद शार्क पर न सिर्फ छलांग लगाई, बल्कि उसे इतने घूंसे मारे कि शार्क को वहां से भागना पड़ गया.
देखें वीडियो-
Husband punches great white shark to save his wife at an Australian beach https://t.co/YOSfKANifl pic.twitter.com/YzVnV727Du
— Reuters (@Reuters) August 16, 2020
सिडमी मॉर्निंग हेराल्ड (Sydney Morning Herald) के अनुसार 35 वर्षीय चैटेले डॉयले (Chantelle Doyle) पर सर्फिंग के दौरान 2 से 3 मीटर (साढ़े छह फीट से 12 फीट) के शार्क ने हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई. शार्क के हमले से पत्नी को बचाने के लिए शख्स ने सर्फबोर्ड से शार्क पर छलांग लगा दी और कई घूंसे मारकर आखिरकार अपनी पत्नी को शार्क के जबड़े से छुड़ाने में कामयाब रहा. यह भी पढ़ें: खूंखार शार्क के साथ एक शख्स ने किया गजब का डांस, शायद ही आपने देखा हो ऐसा VIDEO
मौके पर मौजूद एक अन्य सर्फर की मानें तो मार्क रैप्ली ने अपनी पत्नी के लिए शार्क को बहुत मारा. ऐसे बहुत कम लोग ही होते हैं जो शार्क जैसे भयानक जीव के साथ बहादुरी से लड़ सकते हैं. गौरतलब है कि जैसे ही शार्क से शख्स ने अपनी पत्नी को छुड़ाया, उसे तत्काल पैरामेडिक्स तट पर ले गए, जहां से पीड़िता को लिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.