शख्स ने अपने दोस्त को खिलाया क्रीम की जगह टूथपेस्ट वाला बिस्किट, उसके बाद जो हुआ... (Watch Viral Video)

एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोस्त को क्रीम वाली बिस्किट के बजाय टूथपेस्ट वाली बिस्किट खिला देता है. दोस्त भी बिना कुछ सोचे-समझे बिस्किट खाने लगता है, लेकिन जब टूथपेस्ट का स्वाद उसकी जुबान पर लगता है तो वो अपने दोस्त को पीटने के लिए दौड़ा लेता है.

शख्स ने दोस्त को खिलाया टूथपेस्ट वाला बिस्किट (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इस दुनिया में दोस्ती (Friendship) के रिश्ते को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है. दोस्ती का रिश्ता खून का नहीं होता है, फिर भी इसे खून के रिश्ते से भी बढ़कर माना जाता है. सच्चे दोस्त हर हालात में हमारा साथ देते हैं और उनसे खूब हंसी-मजाक भी किया जाता है. कई बार लोग अपने दोस्तों से प्रैंक करते हैं और मजाकिया हरकतें करके उन्हें परेशान करते हैं. कभी-कभी तो कुछ ऐसी चीजें भी धोखे से खाने को दे देते हैं, जिसके बाद दोस्त उन्हें दौड़ा भी लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोस्त को क्रीम वाली बिस्किट (Biscuit) के बजाय टूथपेस्ट वाली बिस्किट खिला देता है. दोस्त भी बिना कुछ सोचे-समझे बिस्किट खाने लगता है, लेकिन जब टूथपेस्ट (Toothpaste) का स्वाद उसकी जुबान पर लगता है तो वो अपने दोस्त को पीटने के लिए दौड़ा लेता है.

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर r_bam_tv7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. इस तरह का मजाक शायद ही किसी ने अपने दोस्त के साथ किया होगा. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: Chocolate Cake Maggie: क्या आपने खाई है चॉकलेट केक मैगी? इस डिश के वायरल वीडियो को देख चकराया लोगों का दिमाग

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स क्रीम वाली बिस्किट से क्रीम निकालकर उसकी जगह टूथपेस्ट लगा देता है और फिर बिस्किट को चिपका देता है. वो बिस्किट लेकर अपने दोस्त के पास पहुंचता है, उसके सामने खुद को असली क्रीम वाली बिस्किट खाता है और उसे टूथपेस्ट वाली बिस्किट दे देता है. जैसे ही उसका दोस्त बिस्किट खाता है, उसे उसका स्वाद अजीब सा लगता है, फिर वो फौरन बिस्किट को थूक देता है. हालांकि वो जल्द ही समझ जाता है कि उसके दोस्त ने उसके साथ मजाक किया है, इसलिए सबक सिखाने के लिए वो शख्स के पीछे दौड़ने लगता है.

Share Now

\