Maharashtra: नासिक के रिहायशी इलाके में देखा गया तेंदुआ, घूमते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद, देखें वीडियो
नाशिक में रिहायशी इलाके में पाया गया तेंदुआ (Photo Credits: ANI)

नासिक (Nashik) में तेंदुए (leopard) के मिलने की और और कुत्तों को उठा ले जाने की खबरें अक्सर सुनाई देती रहती हैं. कुछ दिनों पहले एक तेंदुए को घर के बाहर एक कुत्ते पर हमला करते हुए और उसे उठाकर ले जाते हुए देखा गया था. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. नाशिक के रिहायशी इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक तेंदुए को आसपास घूमते हुए देखा गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह भी पढ़ें: Leopard Attack on Dog: कुत्ते का शिकार करने के लिए तेंदुए ने लगाई ऊंची छलांग, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (Watch Viral Video)

वन विभाग के अधिकारी (Forest Department Officer) ने बताया कि “तेंदुए को सुबह 1 बजे के आसपास अंबाद पीएस (Ambad PS) के पास स्पॉट किया गया. एक मोटर साइकिल चालक जब वहां से गुजर रहा था, इस दौरान तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी ब्रेक मारने के दौरान मोटर साइकिल चालक नीचे गिर गया. तेंदुआ वन क्षेत्र में चला गया, अब रेसिडेंशियल क्षेत्र सुरक्षित है. वन अधिकारी ने बताया.

देखें वीडियो:

यह घटना बुधवार 5 मई की है. इससे पहले भी नासिकक में तेंदुए के घूमने की घटना सामने आई थी. नाशिक के रिहायशी इलाकों में तेंदुए का दिखना कोई नई बात नहीं है. यहां तेंदुए के आतंक की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं.