महाराष्ट्र: मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, बाघ से अपनी जान बचाने के लिए किया मरने का नाटक, देखें वायरल वीडियो
महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तुमसर में स्थित एक धान के खेत में अचानक एक व्यक्ति के सामने बाघ आ जाता है. अपनी मौत को बेहद करीब देख इस शख्स ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बाघ के सामने मरने का नाटक किया. बाघ कुछ देर तक व्यक्ति के पास खड़ा रहता है और फिर उसे मृत समझकर वो वापस लौट जाता है.
अगर एक इंसान के सामने अचानक से आदमखोर बाघ (Tiger) आ जाए तो ऐसी स्थिति में वो अपनी सुध-बुध खो देता है. बाघ के रूप में यमराज को सामने देखकर यह समझ नहीं आता है कि वो ऐसा क्या करे कि अपनी जान बचा सके. हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बाघ के चंगुल से खुद को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे देखकर आप भी उसकी सराहना करेंगे. दरअसल, महाराष्ट्र के भंडारा जिले (Bhandara District) के तुमसर (Tumsar) में स्थित धान के खेत में अचानक एक व्यक्ति के सामने बाघ आ जाता है. अपनी मौत को बेहद करीब देख इस शख्स ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बाघ के सामने मरने का नाटक (Fake Death) किया. बाघ कुछ देर तक व्यक्ति के पास खड़ा रहता है और फिर उसे मृत समझकर वो वापस लौट जाता है.
बाघ को अपने से दूर जाता देख शख्स वहां से उठ जाता है. यहां राहत की बात तो यह है कि शख्स को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगी है और वो मौत के मुंह से बाल-बाल बच गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस हैरान करने वाले वीडियो को देखकर यूजर्स चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खेत में एक आदमी नीचे लेटा हुआ है और बाघ उसके बेहद करीब खड़ा है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है.
देखें वीडियो-
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने इसी घटना का एक लंबा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि वास्तव में घटना स्थल पर क्या हुआ था. इस वीडियो में बाघ को पूरे क्षेत्र में भागते हुए देखा जा सकता है, जो घिरे हुए लोगों से बचने की कोशिश कर रहा है. ऐसी स्थिति में उसने एक शख्स को पकड़ लिया और जब उसने देखा कि इलाके के कई लोग उसके पास आने की कोशिश कर रहे हैं तो वह बाघ जंगल की तरफ भाग जाता है. इस दौरान बाघ के कब्जे में आया शख्स नीचे लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नदी में चट्टानों के बीच फंसकर एक बाघ की हुई मौत, देखें वीडियो
इस घटना का लंबा वीडियो-
यह हैरान करने वाला वाकया बिल्कुल एक भालू और दो दोस्तों की कहानी जैसा था. हमनें अपने बचपन में एक कहानी सुनी थी कि दो दोस्तों के सामने अचानक से एक जंगली भालू आ जाता है. ऐसे में खुद को बचाने के लिए दोनों में से एक लड़का पेड़ पर चढ़ जाता है, जबकि दूसरा लड़का मरने का नाटक करके भालू से अपनी जान बचाने में कामयाब होता है. ऐसा लगता है कि इस व्यक्ति ने बचपन में सुनाई जाने वाली इस कहानी से एक अच्छा सबक लिया है.