Madhya Pradesh: अस्पताल में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को 55 वर्षीय वृद्ध महिला से हुआ प्यार, बच्चों ने खुशी-खुशी कराई शादी
मध्य प्रदेश के भूरा खेड़ी गांव से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. जी हां यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम ओमकार सिंह है वो जिला अस्पताल में इलाज के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्हें वहां एक वृद्ध महिला से प्यार हो गया. इसके उपरान्त ओमकार सिंह वृद्ध महिला को लेकर अपने घर आए और अपनी पूरी दास्तान सुनाई.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भूरा खेड़ी गांव (Bhura Khedi Village) से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. जी हां यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम ओमकार सिंह (Omkar Singh) है वो जिला अस्पताल में इलाज के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्हें वहां एक वृद्ध महिला से प्यार हो गया. इसके उपरान्त ओमकार सिंह वृद्ध महिला को लेकर अपने घर आए और अपनी पूरी दास्तान सुनाई. दोनों बुजुर्गों के प्रेम को देखकर परिवार वाले भी खुश हुए और दोनों की खुशी-खुशी शादी करा दी.
वृद्ध महिला जिनकी उम्र 55 साल है उनका नाम गुड्डीबाई (Guddibai) है. ओमकार सिंह के चार बेटे हैं. ओमकार सिंह अपनी पत्नी गुड्डीबाई को अस्पताल से ऑटो में लेकर अपने घर पहुंचे. उन्होंने अपने चारों बच्चों के सामने अपने और गुड्डीबाई के बारे में सारी बात बताई और उनसे शादी करने की इच्छा जताई.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्य प्रदेश : पत्नी का सिर काटकर देवी-देवताओं को चढ़ाया
बता दें कि ओमकार सिंह की पहली पत्नी का निधन तीन साल पहले हो गया था. ओमकार सिंह के दूसरे शादी में पुरे गांव वाले, उनके बेटे और बहु सभी लोग शामिल हुए. शादी में ओमकार सिंह के बेटे-बहू और रिश्तेदार जमकर नाचे. इस शादी में गांव के सरपंच, सचिव ने भी ढोल बजवाए. गुड्डीबाई के भी दो बेटे और एक बेटी हैं.