Loud Sex: कपल के लाउड सेक्स से परेशान हुई पड़ोसी, सोशल मिडिया पर पोस्ट के जरिए मांगी मदद

परेशान एक पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि कैसे एक कपल का सेक्स सेशन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को जीना असंभव बना रहा है. कपल के लाउड से पड़ोसी परेशान हो गई और उसने इस मामले पर मम्सनेट (Mumsnet's forum) पर एक पोस्ट के जरिए सलाह मांगी है....

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credits: File image)

परेशान एक पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि कैसे एक कपल का सेक्स सेशन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को जीना असंभव बना रहा है. कपल के लाउड से पड़ोसी परेशान हो गई और उसने इस मामले पर मम्सनेट (Mumsnet's forum) पर एक पोस्ट के जरिए सलाह मांगी है. महिला ने लिखा उनका फ़्लैट एक कनवर्टेड घर था, इसलिए यह साउंड प्रूफ नहीं है. पोस्ट में पड़ोसी ने लिखा,' उनके "नए पड़ोसी लगभग दो महीने पहले हमारे नीचे वाले फ्लोर पर शिफ्ट हुए हैं और जब जब से वे आए हैं, वे हर वीकेंड में लाउड से कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी आवाजें आती हैं. यह भी पढ़ें: Loud Sex: कपल के लाउड सेक्स ने उड़ाई पड़ोसियों की नींद, सड़क तक सुनाई दे रही थी आवाज

"यह केवल वीकेंड पर होता है, आमतौर पर सुबह से शुरू होता है और फिर समय-समय पर पूरे दिन में. उन्होंने मुझे कई बार पर जगाया है. उसने बताया कि महिला सेक्स के दौरान बहुत चीखती है. "मुझे खुशी है कि वह अच्छा समय बिता रही है, लेकिन मैं सो नहीं पाती, टीवी देखने में डिस्टर्ब होती हूँ, या वीकेंड में अपने घर में उनकी आवाजों से परेशान हो जाती हूँ. अगर यह कभी कभी की बात होती तो ठीक है, लेकिन यह बिना चूके हर एक वीकेंड होता है."

इस पोस्ट के बाद लोगों ने महिला को मजेदार सुझाव दिए, जिसमें से एक है,' आप अपने वाई-फाई का नाम बदलकर "मैं सुन सकती हूं कि आप फ्लैट 1A में सेक्स कर रहे हैं" या फिर उनके दरवाजे पर एक नोट चिपका दें.

Share Now

\