शेरनी और मगरमच्छ बने हिरण की जान के दुश्मन, Viral Video में देखें कैसे जानवर ने खुद को बचाने के लिए चली चाल

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरण मगरमच्छ और शेरनी से घिर जाता है. ये दोनों जानवर उसका शिकार करने की फिराक में लगे रहते हैं, लेकिन हिरण अपनी जान बचाने के लिए ऐसा पैंतरा अपनाता है, जिसे देख आप भी उसकी सहारना करेंगे.

हिरण ने बचाई अपनी जान (Photo Credits: X)

Viral Video: शेर, बाघ, तेंदुए और मगरमच्छ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों के सामने जंगल के सभी जानवर कमजोर पड़ जाते हैं. जंगल के कमजोर जानवर अगर इन शिकारी जानवरों के सामने आ जाते हैं तो उनका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. हालांकि कुछ कमजोर जानवर विकट परिस्थिति में अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए खुद की जान बचाने में कामयाब भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हिरण (Deer) मगरमच्छ (Crocodile) और शेरनी (Lioness) से घिर जाता है. ये दोनों जानवर उसका शिकार करने की फिराक में लगे रहते हैं, लेकिन हिरण अपनी जान बचाने के लिए ऐसा पैंतरा अपनाता है, जिसे देख आप भी उसकी सहारना करेंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @shabdsar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- हारा वही जो लड़ा नहीं! शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 318.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जिसमें लड़ने का जज्बा होता है वो जरूर विजयी होता है. दूसरे ने लिखा है- कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए. यह भी पढ़ें: बोनट पर बैठकर जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहा था शख्स, अचानक सामने आ गया शेर और फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो खूंखार जानवरों के बीच फंसे होने के बावजूद हिरण अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. मगरमच्छ के चंगुल से बाहर निकलने के बाद उसका सामना शेरनी से हो जाता है. शेरनी उसका शिकार करने के लिए करीब आती है, लेकिन तभी हिरण हिम्मत जुटाता है और शेरनी को अपने करीब भटकने नहीं देता है. ऐसे में हारकर शेरनी वहां से पीछे हट जाती है.

Share Now

\