Close
Search

दक्षिण अफ्रीका में ग्रोसरी स्टोर में घुस गया शेर? स्टोर के अंदर जंगली जानवर का मांस खाने का AI-जनरेटेड भ्रामक वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

रिहायशी इलाके में शिकारी जानवर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक भूखा शेर अचानक से सुपरमार्केट में दाखिल हो जाता है और वहां रखे मीट पर धावा बोल देता है. भूखे शेर को सुपरमार्केट में देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है.

वायरल Anita Ram|
Youth Attacked By 4 Men: हरियाणा के फरीदाबाद में 4 लोगों ने घर में घुसकर युवक पर किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल
  • सावधान! बारिश में नया खतरा: जूते में छिपा मिला कोबरा, Video देखकर अटक जाएंगी सांसें
  • Close
    Search

    दक्षिण अफ्रीका में ग्रोसरी स्टोर में घुस गया शेर? स्टोर के अंदर जंगली जानवर का मांस खाने का AI-जनरेटेड भ्रामक वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

    रिहायशी इलाके में शिकारी जानवर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक भूखा शेर अचानक से सुपरमार्केट में दाखिल हो जाता है और वहां रखे मीट पर धावा बोल देता है. भूखे शेर को सुपरमार्केट में देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है.

    वायरल Anita Ram|
    दक्षिण अफ्रीका में ग्रोसरी स्टोर में घुस गया शेर? स्टोर के अंदर जंगली जानवर का मांस खाने का AI-जनरेटेड  भ्रामक वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
    सुपरमार्केट में पहुंचा शेर/AI Generated (Photo Credits: Instagram)

    Lion Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें शिकारी जानवर किसी न किसी का बेरहमी से शिकार करते नजर आते हैं, लेकिन कई बार ये शिकारी जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. रिहायशी इलाके में शिकारी जानवर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. एक ऐसा ही AI तकनीक से बना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक भूखा शेर (Hungry Lion) अचानक से सुपरमार्केट (Supermarket) में दाखिल हो जाता है और वहां रखे मीट पर धावा बोल देता है. भूखे शेर को सुपरमार्केट में देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. इस वीडियो को देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह असली है या फिर इसे एआई की मदद से बनाया गया है.

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lion.passions नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने दावा किया है कि यह असली नहीं बल्कि इस वीडियो को एआई की मदद से जनरेट किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये वीडियो एआई से बनाया गया है, बहुत ही रियलिस्टिक लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अगर यह सच है तो बेहद डरावना पल रहा होगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ की टहनी पर खड़े बब्बर शेर के साथ सेल्फी लेने लगा शख्स, फिर जो हुआ… देखकर नहीं होगा यकीन

    सुपरमार्केट में भूखे शेर को देख मची अफरा-तफरी

    वायरल हो रहे वीडियो में एआई तकनीक का गजब का इस्तेमाल देखा जा सकता है. इस एआई वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भूखा शेर सुपरमार्केट में अचानक से दाखिल हो जाता है और वो सीधे उस सेक्शन की तरफ जाता है, जहां पर फ्रोजेन मीट रखा होता है. शेर जिस तरह से मीट पर धावा बोलता है, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो भूखा है और उसे मीट खाने से मतलब है, वो इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन जंगल के राजा को देखकर लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और लोग खुद को बचाने के लिए यहां वहां भागने लगते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पिर काफी मशक्कत के बाद शेर को काबू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel