Viral Video: तेंदुए ने किया घर में बैठे कुत्ते पर हमला, काफी कोशिशों के बाद भी नहीं कर पाया शिकार, देखें आगे क्या हुआ
Credit-(Instagram )

Viral Video: जंगली जानवर अब जंगल छोड़कर शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंच रहे है और लोगों पर और उनके पालतू जानवरों पर हमला कर रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक कुत्ता घर के कंपाउंड में बैठा हुआ है और एक तेंदुआ आता है और उसपर हमला कर देता है, तेंदुआ उसकी गर्दन पकड़कर कई देर तक दबाकर रखता है.

आख़िरकार हार मानकर वहां से चला जाता है. इस दौरान कुत्ते की हिम्मत उसका साथ देती है और कुत्ता तेंदुए के हमले से बच जाता है. जैसे ही तेंदुआ वहां से भागता है तो कुत्ता तुरंत उठकर खड़ा हो जाता है और तेंदुए के पीछे भागते हुए बाहर निकलता है. इसके बाद घर से महिला बाहर निकलती है और कुत्ते को घर के भीतर लेती है. ये भी पढ़े:Leopard Attacks on Dog: घर के गेट को फांदकर तेंदुए ने का पालतू कुत्ते पर हमला, उसे मुंह में दबोचा और फिर… देखें वायरल वीडियो

तेंदुए ने किया पालतू कुत्ते पर हमला 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Todo un Pais (@diario.todounpais)

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर diario.todounpais नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 27.7 M लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है.