नई दिल्ली. कर्नाटक में बीजेपी को मिली शिकस्त के बाद यह साफ हो गया कि अब राज्य के मुख्यमंत्री जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ही होंगे. तो वहीं दूसरी और कुमारस्वामी की पत्नी राधिका कुमारस्वामी की चर्चा काफी तेजी से हो रही हैं. कुमार स्वामी की पत्नी राधिका कुमारस्वामी का नाम इन दिनों गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है. राधिका कन्नड फिल्मों की मशहूर अदाकारा और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. कुमार स्वामी और राधिका के उम्र में काफी अंतर है. जहां कुमारस्वामी की उम्र 58 साल है तो उनके पत्नी की उम्र 31 साल है.
बता दें कि राधिका ने अब तक अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 32 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा राधिका ने कन्नड फिल्मों के अलावा कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है. राधिका और कुमारस्वामी दोनों पहली बार 2005 में संपर्क आए. उसके बाद खबरों के मुताबिक इसके बाद राधिका के जीवन में बड़ा बदलाव आया और उनके करियर में चार चांद लग गया. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी. उसके बाद खुद राधिका ने साल 2010 खुलासा किया कि उन्होंने कुमारस्वामी से शादी कर लिया है.
वैसे कुमारस्वामी और राधिका दोनों की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले दोनों की शादी हो चुकी थी. आज दोनों की एक बेटी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दौलत के मुकाबले में राधिका अपने पति कुमारस्वामी से काफी आगे हैं. जहां कुमार स्वामी के पास 44 करोड़ की संपत्ति है तो वहीं राधिका 124 करोड़ की मालकिन हैं. बता दें इस बात का खुलासा चुनाव आयोग के एफिडेविट से हुआ है.