बच्चों के सॉन्ग 'Baby Shark' ने 'Despacito' को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड, 7 बिलियन से भी अधिक बार देखा गया यह YouTube Video

बच्चों का डांस सॉन्ग 'बेबी शार्क' 2 नवंबर यानी सोमवार को दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया. बेबी शार्ड डू डू डू डू… गाने को 7 बिलियन यानी 700 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसने डेस्पासिटो को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

बेबी शार्क (Photo Credits: YouTube grab)

Baby Shark Dance Kid's Song: बच्चा पार्टी का एक गाना (Kids Dance Song) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है. जी हां, बच्चों का डांस सॉन्ग 'बेबी शार्क' (Baby Shark Dance Kids Song) 2 नवंबर यानी सोमवार को दुनिया भर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो (YouTube Video) बन गया. बेबी शार्ड डू डू डू डू… गाने को 7 बिलियन यानी 700 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और इसने डेस्पासिटो (Despacito) को न सिर्फ पीछे छोड़ दिया है, बल्कि नया रिकॉर्ड कायम कर यूट्यूब पर अपना दबदबा भी बना लिया है. इसके अलावा यह दुनिया भर के माता-पिता और शिक्षकों का सबसे पसंदीदा सॉन्ग भी बन गया है. बता दें कि दक्षिण कोरिया (South Korea) द्वारा निर्मित यह सॉन्ग खास बच्चों के लिए बनाया गया है. लोगों को इसका म्यूजिक और कलरफुल वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, जिसके चलते देखते ही देखते इस गाने ने तगड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

ज्ञात हो कि बेबी शार्क डांस सॉन्ग के इंग्लिश वर्जन को सोमवार के दिन यूट्यूब पर 7 बिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग से पहले लुइस फोंसी और डैडी यांकी का डेस्पासिटो सॉन्ग सबसे अधिक बार देखे जाने वाला यूट्यूब वीडियो था, लेकिन बेबी शार्क ने इसे पछाड़ दिया है.

देखें वीडियो-

बेबी शार्क डांस सॉन्ग सियोल-बेस्ड कंपनी पिंकफॉन्ग द्वारा बनाया गया अमेरिकी कैंप फायर सॉन्ग का रीमिक्स है, जिसे साल 2016 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस गाने को लोगों द्वारा इतना पसंद किया जाने लगा कि यह जनवरी 2019 में 'बिलबोर्ड हॉट 100' पर 32वें स्थान पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें: Little Birds Playing Volleyball: वॉलीबॉल खेल का जमकर लुत्फ उठाते दिखा छोटे पक्षियों का ग्रुप, दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Watch Video)

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच बच्चों को स्वच्छता के महत्व से रूबरू कराने के लिए भी इस गाने का इस्तेमाल किया गया. इस गाने की तर्ज पर 'वॉश योर हैंड्स' वर्जन भी तैयार किया गया. बहरहाल, एनीमेशन के साथ बच्चों की रंग-बिरंगी दुनिया और क्यूटनेस से भरा यह वीडियो न सिर्फ बच्चों को लुभा रहा है, बल्कि इसने वयस्कों का दिल भी जीत लिया है.

Share Now

\