केरल में हैवानियत की सारी हदें पार, 33 साल के शख्स ने गाय के साथ किया दुष्कर्म
केरल से गाय संग क्रूरता का एक बेहद संगीन मामला सामने आया है. वहां के कन्नूर जिले के एक शख्स ने गाय के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Kerala Bestiality Case: केरल से गाय संग क्रूरता का एक बेहद संगीन मामला सामने आया है. वहां के कन्नूर जिले के एक शख्स ने गाय के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 33 साल का सुमेश कन्नूर के बवोडे मुथाप्पन मंदिर के पास रहता है. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमेश ने दो साल के बछड़े को गोशाला से उठाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. गाय को रस्सी से पेड़ से बांधा गया था और उसी रस्सी से दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
जब गोशाला के मालिक को बछड़ा नहीं दिखा तो उसने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद उसने गांववालों को इसकी जानकारी दी. गांववालों ने तुरंत बछड़े की तलाश शुरू कर दी. बाद में पड़ोसियों को बछड़ा मरा हुआ मिला. मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि बछड़े के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमेश पर घेरलू हिंसा, चोरी और जानवर के साथ अत्याचार करने का चार्ज लगाया गया है. सबूत के तौर पर केरल पुलिस को आरोपी का कपड़ा अपराध की जगह से मिला है. सुमेश को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. इसके पहले भी सुमेश को जानवर के साथ उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.