राजस्थान: जालोर में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक करने लगे 'नागिन डांस', देखें वायरल वीडियो

राजस्थान के जालोर से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक और शिक्षिका नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जालोर के सायला तहसली में ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे ये शिक्षक मौज-मस्ती और हिंदी फिल्म के गाने पर नागिन डांस करते नजर आए.

शिक्षकों का नागिन डांस (Photo Crdits: Youtube)

राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक और शिक्षिका नागिन डांस (Nagin Dance) करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जालोर के सायला (Sayla) तहसील में ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) में पहुंचे ये शिक्षक मौज-मस्ती और हिंदी फिल्म के गाने पर नागिन डांस करते नजर आए. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि महिला शिक्षक नागिन बनकर डांस कर रही हैं और पुरुष शिक्षक सपेरे बनकर बीन बजाने का स्वांग कर रहे हैं. वहीं, वहां मौजूद अन्य शिक्षक दर्शक बनकर इसका आनंद उठा रहे हैं.

बहरहाल, शिक्षकों के नागिन डांस वाला यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टर ट्रेनर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. यह भी पढ़ें- राजस्थान: जालोर के एक गांव की सरपंच रेखा देवी चढ़ीं जेसीबी मशीन पर, देखें वायरल वीडियो.

देखें वीडियो-

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जालोर के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक रोशवाल ने बताया कि हमने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है जिसने डांस करना शुरू किया था जबकि अन्य दो लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उनकी अभी भर्ती हुई है और वे नियमों के बारे में नहीं जानते हैं.

Share Now

\