Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज पर भी नजर पड़ जाती है, जिन्हें देखने के बाद अचरज होता है और अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. अगर बात बच्चों की करें तो उनकी अटखेलियां, हंसना-खेलना और उन्हें मस्ती करते देखना काफी पसंद आता है, लेकिन क्या कोई नवजात शिशु (Nweborn Baby) जन्म के तुरंत बाद किसी भारी-भरकम चीज को उठा सकता है? जी हां, भले ही आपको इस बात पर यकीन न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर नवजात शिशु का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जन्म के फौरन बाद बच्चा भारी-भरकम चीज को उठाते हुए नजर आ रहा है. बच्चे के कारनामे को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यह बच्चा है या बाहुबली.
इस वीडियो को @bhakttrilokika नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचते ही भारत में जन्मा रियल बाहुबली. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- डिजिटल बच्चा है, जबकि दूसरे ने कहा है कि बाहुबली वापस आ गया. वहीं कई यूजर्स ने डॉक्टर द्वारा बच्चे को उल्टा पकड़ने में नाराजगी जाहिर की है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के तुरंत बाद मां से लिपट गया नवजात शिशु, दिल को छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
*चन्द्रयान के चन्द्रमा पर पहुँचते ही भारत में जन्मा Real "बाहुबली"* 🚩💪💪🚩 pic.twitter.com/KGHQlowtqJ
— तिवारी दद्दा 🤗 (@bhakttrilokika) August 24, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पैदा होते ही बच्चे ने अपने शरीर से ज्यादा भारी भरकम चीज को एक झटके में उठा लिया. दरअसल, जन्म के बाद बच्चे को अस्पताल के जिस ट्रे पर लिटाया गया था, बच्चे ने उसे ही अपने हाथों से एक झटके में उठा लिया. जब डॉक्टर ने बच्चे को उल्टा करके उठाया तो बच्चे ने उस ट्रे को मजबूती से अपने दोनों हाथों से थाम लिया. डॉक्टर कई बार उसे ऊपर नीचे करती है, लेकिन बच्चा ट्रे को नहीं छोड़ता है.