IPL 2018: जीवा ने पिलाई पापा धोनी को फ्रूटी, वायरल हुआ VIDEO
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें का खिताब अपने नाम कर लिया है
मुंबई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में पछाड़ तीसरी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. मैच में जीत के बाद एक तरफ जहां टीम के सपोर्टर खुशी से झूम रहे थे. वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी मैदान पर पहुंच गई. जहां धोनी ने जीत के बाद बेटी जीवा संग मैदान पर खूब मस्ती की. उसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जीवा अपने पापा धोनी को फ्रूटी पिलाती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को फैंस बड़ी रोचकता के साथ देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब धोनी माइकल क्लार्क के साथ मैच को लेकर कुछ बात कर रहे थे तभी जीवा ने अपने पापा को धोनी को मैंगो फ्रूटी ड्रिंक दी. फिर क्या धोनी जीवा के इस ऑफर को ठुकरा नहीं पाए और उन्होंने फ्रूटी को पिया. जीवा का धोनी के प्रति इस मनोहक लगाव को देख फैंस बेहद खुश हैं और इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
गौरलतब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां खिताब अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. चेन्नई ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
चेन्नई के लिए शेन वाटसन 57 गेंदों में 11 चौके और छह चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए. हैदराबाद के लिए यूसुफ पठान ने अंत में नाबाद 45 रन बनाए. पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया. विलियमसन ने 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.
शिखर धवन ने 26 और शाकिब अल हसन ने 23 रनों का योगदान दिया. अंत में कार्लोस ब्रैथेवट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से 21 रन बनाए. चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए थे.