Indore Gold House Viral Video: 24 कैरेट सोने से नहीं बना है 'गोल्डन होम'! वीडियो वायरल होने के बाद मालिक ने मारी पलटी, क्रिएटर को थमाया नोटिस
इंदौर के एक मकान मालिक ने अपने घर को 'गोल्डन होम' बताकर एक वीडियो बनवाया. वीडियो वायरल होने के बाद, वह 24 कैरेट सोने के अपने ही दावे से मुकर गए. अब उन्होंने वीडियो बनाने वाले क्रिएटर को ही भ्रामक जानकारी देने के लिए लीगल नोटिस भेज दिया है.
Indore Gold House Viral Video: इंदौर में एक घर है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर 'गोल्डन होम' बुला रहे हैं. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि घर में हर तरफ 24 कैरेट का असली सोना लगा है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा. लेकिन अब कहानी में एक बड़ा मोड़ आ गया है. जिस मकान मालिक ने खुद ये वीडियो बनवाया था, अब वही वीडियो बनाने वाले पर केस करने की बात कर रहे हैं.
कहानी शुरू कैसे हुई?
इंदौर के एक कंटेंट क्रिएटर, प्रियम सारस्वत, ने हाईवे इंफ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल के घर का एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में खुद अनूप अग्रवाल और उनकी पत्नी घर की खासियतें बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में घर की दीवारों से लेकर स्विच बोर्ड तक, सब कुछ सोने का बताया गया. घर में खड़ी पुरानी लग्जरी कारें और आलीशान इंटीरियर देखकर लोग हैरान रह गए.
जब क्रिएटर ने पूछा कि क्या यह सब असली सोना है, तो मालिक अनूप अग्रवाल ने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, यह सब असली 24 कैरेट गोल्ड है".
वीडियो वायरल होते ही मामला पलट गया
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आग की तरह फैल गया और 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया. लेकिन जैसे ही वीडियो सुपरहिट हुआ, मकान मालिक अनूप अग्रवाल के तेवर बदल गए. शायद उन्हें लगा कि इतनी शोहरत ठीक नहीं है या किसी ने उन्हें समझाया कि इससे दिक्कत हो सकती है.
इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाने वाले क्रिएटर प्रियम सारस्वत को ही एक लीगल नोटिस भेज दिया.
नोटिस में क्या कहा गया?
अनूप अग्रवाल ने नोटिस में कहा है कि:
- वीडियो में झूठी बातें दिखाई गई हैं. घर में हर जगह असली सोना नहीं लगा है. कुछ चीजें सिर्फ सोने के रंग की हैं और कुछ पर सोने की परत (गोल्ड प्लेटिंग) चढ़ी है.
- वीडियो ने हमारे परिवार की सादगी और आध्यात्मिकता को नहीं दिखाया. यह घर 16 साल पुराना है, कोई नया नहीं बना है.
- वीडियो में 90% बातें झूठी हैं, जिससे हमारी छवि खराब हो रही है और बिजनेस को लेकर गलतफहमियां फैल रही हैं.
अब क्रिएटर का क्या कहना है?
मामला बढ़ता देख कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने भी सफाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर माना कि घर में हर चीज 24 कैरेट सोने की नहीं थी, बल्कि कुछ मूर्तियों और सॉकेट्स पर सिर्फ गोल्ड प्लेटिंग थी. उन्होंने अब उस वायरल वीडियो को अपने अकाउंट से हटा भी दिया है.
कुल मिलाकर, यह मामला सोशल मीडिया की दुनिया का एक क्लासिक उदाहरण बन गया है, जहां शोहरत और दिखावा कभी-कभी उल्टा पड़ जाता है. जिस घर को शान से दुनिया को दिखाया गया, अब उसी की चमक को लेकर मालिक और क्रिएटर के बीच कानूनी लड़ाई की नौबत आ गई है.