Fact Check: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद गाबा स्टेडियम में गूंजे थे 'वंदे मातरम' के नारे? जानिए वायरल Video की सच्चाई
सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह के वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. जिसमें कई तरह के दावें किये जाते हैं. हालांकि वे वीडियो बाद में फेक भी साबित होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें भारतीय फैन्स वंदे मातरम एक मैच के दौरान गाते दिखाई पड़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि फैन्स वंदे मातरम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए मैच के दौरान गा रहे हैं. हालांकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
मुंबई, 22 जनवरी 2021. सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना तरह-तरह के वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. जिसमें कई तरह के दावें किये जाते हैं. हालांकि वे वीडियो बाद में फेक भी साबित होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें भारतीय फैन्स 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) एक मैच के दौरान गाते दिखाई पड़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि फैन्स वंदे मातरम भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच गाबा में खेले गए मैच के दौरान गा रहे हैं. हालांकि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है. जिसमें एक मैदान के अंदर बैठे दर्शक हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम गाते दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर यूजर्स का दावा है कि यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैच का है. हालांकि जांच के बाद यह वीडियो पुराना साबित हुआ है. यह वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 24 सितंबर 2018 को हुए मैच के दौरान का है. यह भी पढ़ें-Rahane Wins Heart Again: ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत में भी रहाणे ने जीता फैंस का दिल, कंगारू वाला केक कांटने से किया इनकार
गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वीडियो-
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिस वीडियो में दावा कर कहा जा रहा है कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान का है. लेकिन फैक्ट चेक में यह पता चला कि यूट्यूब चैनल पर 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया गया है.
ये रहा साल 2018 का वास्तविक वीडियो-
ज्ञात हो कि भारत ने चार मैचों की सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे हासिल किया था. इसके साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है.
Fact check
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे मैच के दौरान दर्शक गा रहे थे वंदे मातरम.
यह वीडियो पुराना है, साल 2018 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शक वंदे मातरम गा रहे थे.