Viral Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हुई सुनीं जा सकती हैं कि मुझे मनमोहन सिंह जैसे नहीं होना है. अब इंटरनेट यूजर्स वर्तमान वित्त मंत्री की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री डा. मनमोहन सिंह से कर रहे हैं. जहां कुछ लोग निर्मला सीतारमण की तारीफ करते देखे गए, तो कुछ लोगों ने उनके लहजे की आलोचना की है. एक्स यूजर @SaiyanGuitarist ने लिखा कि सही है कोई भी कठपुतली मंत्री नहीं बनना चाहता.
यूजर @AmbedkrSloPoisn ने लिखा कि मन मोहन सिंह ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को बल्कि अपने देश के हर नागरिक को दूसरे देशों की तकनीक का गुलाम बना दिया.
ये भी पढ़ें: 2009 के बजट में 26 राज्यों के नाम गायब थे… बिहार-आंध्र पर मेहरबानी का निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
'मनमोहन सिंह जैसा अर्थशास्त्री बनने के लिए 7 बार और जन्म लेना पड़ेगा'
Nirmala Sitharaman arrogantly mocks former Prime Minister Dr Manmohan Singh in Lok Sabha and says I certainly don't want to be like Manmohan Singh.
Illiterate BJP MPs behind her burst into laughter.
Someone should tell Nirmala Sitharaman that she has to take birth 7 more… pic.twitter.com/kwN6RT10Aq
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 31, 2024
'निर्मला सीतारमण, मनमोहन सिंह की उपलब्धियों के करीब भी नहीं पहुंच सकतीं'
Nirmala Sitharaman: I certainly don't want to be like Manmohan Singh.
You can't even get close to his stature and achievements.
Like they say: Grapes are sour pic.twitter.com/DTuHPioi44
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) July 31, 2024
'सही है कोई भी कठपुतली मंत्री नहीं बनना चाहता..'
correct no one wants to be a puppet minister..
— sashank anand (@SaiyanGuitarist) July 31, 2024
'मनमोहन सिंह ने देश के हर नागरिक को दूसरे देशों की तकनीक का गुलाम बना दिया'
Man MOHAN Singh enslaved not only the country's economy , but also every citizen of his country to the technology of other countries.
Like Christians he may claim that he developed the country. Are his countryMEN became capable of producing anything?
— Sri Rambabu Ramchandrula B.Com (@AmbedkrSloPoisn) August 1, 2024
वहीं, यूजर @Cryptic_Miind ने लिखा कि निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का अहंकारपूर्ण मजाक उड़ाया और कहा कि मैं निश्चित रूप से मनमोहन सिंह की तरह नहीं बनना चाहती. यूजर @RoshanKrRaii ने लिखा कि निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का अहंकारपूर्ण तरीके से मजाक उड़ाया और कहा कि मैं निश्चित रूप से मनमोहन सिंह की तरह नहीं बनना चाहती. उनके पीछे बैठे अनपढ़ भाजपा सांसद जोर से हंसने लगे. कोई निर्मला सीतारमण को बताए कि डा. मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्री और नेता बनने के लिए उन्हें 7 बार और जन्म लेना पड़ेगा.