कुत्ते को इसलिए कहा जाता है इंसानों का सबसे वफादार साथी, VIDEO देख जरुर करेंगे तारीफ
कुत्ते ने बचाई जान ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

कुत्ते (God) इंसान के सबसे वफादार साथी होते है इसलिए ज्यादातर लोग घरों में कुत्ते पालना पसंद करते हैं. यही कारण है कि आज भी लोग अपने घरों में कुत्ते को पालना पसंद करते हैं. अगर घर में कुत्ता हो तो चोर आने से डरते हैं और घर महफूज होता है. कई कुत्तों ने अपने मालिक की रक्षा में जान गंवा दी तो कईयों दुश्मनों की जान ले ली. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुद बोल उठेंगे कि आज के दौर में इस जानवर की वफादारी के आगे इंसान भी पीछे रह जाएंगे. क्योंकि इंसान को स्वार्थी भी कहा जाता है लेकिन कुत्ता सिर्फ वफादार होता है.

एंड्र्यू एल्बर्ट नामक एक ट्विटर यूजर ने 19 अगस्त वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आपके पास जर्मन शेफर्ड हो तो अब आपको लाइफगार्ड की क्या जरूरत?', इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला स्विमिंग पूल में डूबने नाटक करती है. ठीक उसी दौरान उनका जर्मन शेफर्ड यह देखता है और सीधे स्विमिंग पूल में कूद जाता है. कूदने के बाद कुत्ता अपने मुंह से महिला का बाल पकड़ता है और उसे किनारे की तरह लेकर आता है.

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- न्यूयॉर्क: महिला ने पकड़ी दो मुंह वाली अनोखी मछली, सभी देखकर रह गए हैरान, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस जर्मन शेफर्ड डॉग वीडियो की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर इस वायरल हो वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और अपने अंदाज में तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब हो कि कुत्ता इंसान का सबसे पुराना और वफादार पालतू जानवर माना जाता है. कुत्तों और इंसानों के बीच यह संबंध बहुत पुराना है.