छत से फिसलकर सीधे गर्म कढ़ाई में जा गिरा मुर्गी का अंडा, फिर जो हुआ... Viral Video देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
छत से कढ़ाई में गिरा अंडा (Photo Credits: X)

Egg Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन किसी न किसी तरह के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने को मजबूर हो जाते हैं. अगर बात करें मुर्गी के अंडे की तो लोग अपने घरों में अंडे (Egg) लाकर रखते हैं, फिर उसे बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सीधे छत से गर्मा-गरम कढ़ाई में अंडे को गिरते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छत से सरकते हुए मुर्गा का अंडा नीचे गर्म कढ़ाई में गिर जाता है और देखते ही देखते उसका ऑमलेट बन जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

इस वीडियो को एक्स पर @ThebestFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इंस्टेंट डिलीवरी, जबकि दूसरे ने लिखा है- देखिए भगवान ने इंसान को किस तरह से फल दिया है. यह भी पढ़ें: Old Monk Kulhad Tea: ओल्ड मॉन्क कुल्हड़ चाय का वीडियो वायरल, लोगों को आ रहा पसंद

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कढ़ाई में कुछ पकाता है, लेकिन तभी अचानक से छत से एक अंडा फिसलते हुए उसकी कढ़ाई में गिर जाता है और उसका ऑमलेट बन जाता है. जैसे ही कढ़ाई में अंडा गिरता है, शख्स हैरानी से ऊपर की तरफ देखता है, फिर वो खाना बनाने में लग जाता है. इस मजेदार वीडियो को देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.