गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर ने मंच से जमकर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि इससे पहले मई महीने में गुजरात के वलसाड में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लोक गायकों पर 50 लाख रुपए उड़ा दिए गए थे.

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर ने मंच से जमकर उड़ाए नोट (Photo Credit-ANI Twitter)

पाटन: हमारे देश में किसी कार्यक्रम के दौरान नोट उड़ाना आम बात है. अक्सर कई ऐसे मामले सामने आते है जो चर्चा का विषय बन जाते है. ताजा मामले में सूबे के ओबीसी (OBC) नेता और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर गुजरात के पाटन में एक धार्मिक कार्यक्रम के दारौन मंच पर मौजूद लोगों के साथ नोट उड़ाते पाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बताना चाहते है कि एक ओर जहां प्रदेश की आम जनता जीवन के मूलभूत जरूरतों के लिए दिन रात जूझती रहती है. दूसरी ओर उनके विधायक नोटों की बारिश करने में मशगुल हैं. अब इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले मई महीने में गुजरात के वलसाड में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लोक गायकों पर 50 लाख रुपए उड़ा दिए गए थे. राज्य के वलसाड जिले में एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी और इस दौरान गायकों पर 50 लाख रुपए उड़ा दिए गए थे.

अल्पेश ठाकोर गुजरात में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वे गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. वह गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के भी नेता हैं. उन्होंने गुजरात क्षत्रिय-ठाकोर सेना की स्थापना की ताकि इस समुदाय को शराब की लत की समस्या से निजात मिल सके.

राधनपुर में ही हुए इस लोक डायरे में अल्पेश ठाकोर ने जमकर पैसे उड़ाए. ये कार्यक्रम ठाकोर समाज की कन्या छात्रालय के लिए रखा गया था.

इस कार्यक्रम में गायिका गीता रबारी थीं, जिन्हें गुजरात की कोकिला भी कहा जाता है. जब गीता स्टेज पर गा रही थीं, उसी दौरान अल्पेश ने नोटों की गड्डिया जमकर उड़ाई.

Share Now

\