‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ सर्च करने पर गूगल दिखा रहा पाकिस्तान का झंडा
गूगल सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट (Photo Credits: Google Screengrab)

पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमले में 40 जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश के लोगों में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ यूजर्स ने शनिवार को दावा किया कि गूगल पर ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ सर्च करने पर पाकिस्तान के झंडे की फोटो आ रही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने गूगल के सर्च रिजल्ट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया. साथ ही ट्विटर (Twitter) पर इसे लेकर #besttoiletpaperintheworld भी ट्रेंड कर रहा है.

यह पहली बार नहीं है जब गूगल का एल्गोरिद्मस अजीब ढंग से काम कर रहा है. इससे पहले भिखारी शब्द सर्च करने पर गूगल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो दिखाता था. वहीं, गूगल पर ‘इडियट’ सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो सामने आती थी.

बता दें कि भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान से व्यापार में 'सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN)' का दर्जा वापस ले लिया था. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से आयातित सभी तरह के सामानों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत कर दिया गया है.