विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा ज़ामफ़िरेस्कू का 131वां जन्मदिन, Google ने Doodle बना कर दी श्रद्धांजलि

दुनिया की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा ज़ामफ़िरेस्कू का आज 131वां जन्मदिन है. गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एलिसा का जन्म 10 नवंबर 1887 को रोमानिया में हुआ था.

विश्व की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा ज़ामफ़िरेस्कू (Photo Credit: Google Doodle Screenshot)

Elisa Leonida Zamfirescu Google Doodle: दुनिया की पहली महिला इंजीनियर एलिसा लियोनिडा ज़ामफ़िरेस्कू का आज 131वां जन्मदिन है. गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एलिसा का जन्म 10 नवंबर 1887 को रोमानिया में हुआ था. 25 नवंबर 1973 को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एलिसा की मृत्यु हुई थी. एलिसा जनरल एसोसिएशन ऑफ़ रोमानियन इंजीनियर्स की पहली महिला सदस्य थी. रोमानियन सरकार ने उनके सम्मान में बुखारेस्ट की एक स्ट्रीट का नाम उनके नाम पर 1993 में रखा था.

एलिसा लियोनिडा ज़ामफ़िरेस्कू ने सेन्ट्रल स्कूल ऑफ़ गर्ल्स, बुखारेस्ट से स्नातक की डिग्री ली थी. लेकिन जब उन्होंने स्कूल ऑफ़ हाइवे एंड ब्रिजेज, बुखारेस्ट के लिए अप्लाई किया तो उन्हें लड़की होने के चलते रिजेक्ट कर दिया गया था. दरसल बात कुछ यूं थी की उस समय महिला इंजीनियर्स नही होती थीं. जिसके चलते उन्हें एडमिशन नही दिया गया था. एलिसा लियोनिडाक अपनी आगे की पढाई जर्मनी से पूरी की, और वहां पर भी उनको भेदभाव का सामना करना पड़ा. लेकिन वो डटी रहीं और अपने इंजीनियर बनने के सपने को पूरा किया.

Share Now

\