चटनी में डूबोकर कॉकरोच को बड़े चाव से खाती दिखी लड़की, Viral Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा
कॉकरोच खाती लड़की (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: एक तरफ जहां दुनिया भर में कई लोग शाकाहार (Vegetarian) को अपना रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो मासांहार (Non-Vegetarian) का सेवन बड़े चाव से करते हैं. आमतौर पर मांसाहारी लोग चिकन, मटन, मछली इत्यादि खाते हैं, जबकि कई लोग पोर्क और बीफ भी खाना पसंद करते हैं. हालांकि कई जगहों पर लोग सांप, बिच्छु, कीड़े-मकोड़े भी खाने से बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की टमाटर-मिर्च की चटनी में कॉकरोच (Cockroach) को डूबोकर बड़े ही चाव से खाती नजर आ रही है. इस नजारे को देखकर यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर infavoritewild नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- चीनी लोग कभी भूखे नहीं रहेंगे, क्योंकि वो कुछ भी खा लेते हैं, जबकि एक अन्य ने लिखा है- मेरे घर पर भी बहुत सारे कॉकरोच है, उन्हें भी ले जाओ और फ्राई करके खा जाओ. यह भी पढ़ें: बाथरूम में भरे थे कई खतरनाक सांप, बेखौफ होकर उनके बीच नहाता दिखा शख्स (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पहले तो कई कॉकरोच को फ्राई करती है, फिर टमाटर-मिर्च की चटनी में कॉकरोच को डूबोकर उसे बड़े चाव से खाने लगती है. लड़की जितने चाव से कॉकरोच को खा रही है, उसे देखकर कईयों को उल्टी आ सकती है.