लड़की ने अपनी लार से किया फोन अनलॉक, बॉयफ्रेंड ने टिक टॉक पर दिखाया गर्लफ्रेंड का टैलेंट, देखें वीडियो

अपना फोन लॉक करना हर किसी की जरुरत बन गया है, हर कोई अपनी प्राइवसी मेंटेन रखने के लिए फोन लॉक रखना चाहता है और इसके लिए सभी लॉक पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जॉर्जिया संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) की एक लड़की का उसके फोन को अनलॉक करने का तरीका देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

लड़की ने अपनी लार से किया फोन अनलॉक, (Photo Credits: Video Grab)

अपना फोन लॉक करना हर किसी की जरुरत बन गया है, हर कोई अपनी प्राइवसी मेंटेन रखने के लिए फोन लॉक रखना चाहता है और इसके लिए सभी लॉक पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जॉर्जिया (Georgia) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) की एक लड़की का उसके फोन को अनलॉक करने का तरीका देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ये लड़की अपने फोन को अनलॉक करने के लिए अपने फोन पर थूकती है और उस लार से फोन के नंबर्स प्रेस करती है. फोन अनलॉक करने का ये तरीका काफी अजीब और डिस्गस्टिंग है, इसके बावजूद लड़की के बॉयफ्रेंड ने अपनी गिर्लफ्रेंड की प्रतिभा पूरी दुनिया को दिखाने का फैसला किया और उसने लड़की का एक टिक टॉक वीडियो बनाया.

ये वीडियो लड़के ने इंटरनेट पर पोस्ट की है, जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस लड़की का नाम जेसिका है और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ Savannah के एक रेस्टोरेंट में गई थी, जहां उसने अपने फोन को हाथ लगाए बिना सिर्फ अपनी लार से फोन अनलॉक करने का फैसला किया. लड़की ने अपनी लार से न सिर्फ फोन अनलॉक किया बल्कि लार से अपने स्नैपचैट पर भी लॉग इन किया.

देखें वायरल वीडियो:

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड का फोन फेसअनलॉक करने के लिए गर्ल फ्रेंड ने किया कुछ ऐसा, देखें वायरल वीडियो

अपनी गर्लफ्रेंड का वीडियो पोस्ट करने के बाद बॉयफ्रेंड रयान टीटो (Ryan Tito) ने लिखा, यह आखिरी बार होगा जब वो अपनी गर्लफ्रेंड को सार्वजनिक रूप से सामने लाएगा. ये वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है, फोन अनलॉक करने के इस अजीब फीचर पर अब तक ढाई हजार से भी ज्यादा लोग कमेन्ट कर चुके हैं.

Share Now

\