Viral Video: हाथ में दीया लेकर साइकिल पर डांस करके लड़की ने उड़ाए लोगों के होश, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने हाथों में दीए लेकर चलती हुई साइकिल पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. लड़की की साइकिल वाली दिवाली और उस पर दीया लेकर डांस करने का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Viral Video: दिवाली (Diwali) के पांच दिवसीय पर्व के दौरान हर तरफ दीयों की जगमगाहट देखने को मिली. लोगों ने अपने घरों में दीए (Diyas) जलाए और जमकर आतिशबाजी की. अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस पर्व को लोगों ने बेहद धूमधाम से मनाया, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने हाथों में दीए लेकर चलती हुई साइकिल पर डांस (Dance on Bicycle) करती हुई दिखाई दे रही है. लड़की की साइकिल वाली दिवाली और उस पर दीया लेकर डांस करने का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में लड़की के टैलेंट को देख लोग उसके कायल हो गए हैं.
इस वीडियो को iamsecretgirl023 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- एक्सीलेंट मानना पड़ेगा, आप कुछ भी कर सकती हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- कमाल है आप इस हुनर में शानदार हैं. यह भी पढ़ें: साइकिल पर घूंघट ओढ़कर लड़की ने दिखाया देसी स्वैग, बिना हैंडल पकड़े किया दिल जीत लेने वाला डांस (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कमाल के अंदाज में साइकिल चला रही है. गुलाबी रंग के भारी-भरकम लहंगे, गहनों और मेकअप में लदी यह लड़की अपने हाथों में दीया लिए हुए साइकिल चलाती है और चलती हुई साइकिल पर डांस करती है. पैरों से साइकिल का पैडल मारते हुए लड़की हाथ में दीया लेकर डांस स्टेप कर रही है. उसके डांस को देख लोग न सिर्फ उसके बैलेंस बल्कि उसके हुनर की भी तारीफ कर रहे हैं.