नोएडा, 2 दिसंबर: रील बनाने के भूत के चलते युवा अपनी जान को खतरे में डालने से भी बाज नहीं आते. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक 'पापा की परी' तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करती दिखाई दे रही है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी पर 23,500 रुपये का चालान कर दिया.
आज सुबह समय 4:29 मिनट पर चलती हुई गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट करते हुए युवती की वीडियो हुई वायरल, ग्रेटर नोएडा वैस्ट एक मूर्ति की तरफ से आते हुए का है वीडियो।@Uppolice @noidatraffic @noidapolice pic.twitter.com/JgN0nfHhiP
— पत्रकार अमर सैनी (@AmarSai91829221) December 2, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में एक युवती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करती दिखी. पीछे से आ रहे किसी शख्स ने वीडियो बनाया और एक्स पर पोस्ट करके यूपी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 23500/- रुपए) की कार्यवाही की गई है।
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/k4lZnl4k4I
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) December 2, 2023
वीडियो 29 सेकेंड का है. वीडियो ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में सड़क पर तेज रफ्तार से दिल्ली नंबर की कार जाती दिखी. इसी दौरान एक लड़की खिड़की के बाहर निकली और स्टंट करने लगी.
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट नहीं करे. ये हादसे को दावत देने जैसा है.